हिसार: हरियाणा के हिसार में पायलट प्रशिक्षण के लिए फ्लाइंग-क्लब बनाया जाएगा और हिसार हवाई अड्डे का दूसरा चरण वर्ष 2022 के अंत तक पूरा हो जाएगा. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण का निर्माण कार्य 5 फरवरी, 2021 को शुरू हो चुका है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 के आखिर तक पूरा होने की संभावना है.
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि हरियाणा का एकमात्र एयरपोर्ट हिसार हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर का बने. उन्होंने बताया कि उड़ान योजना के तहत हिसार से देहरादून, धर्मशाला व चंडीगढ़ के लिए उड़ान शुरू हो चुकी हैं.
उपमुख्यमंत्री यह भी जानकारी दी कि हिसार में जो एविएशन-हब है, उसमें डिफेंस व एविएशन से संबंधित अन्य निर्माण उद्योग स्थापित करने का गंभीर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट कम्पनी के साथ हरियाणा सरकार का समझौता हो चुका है, जिसके तहत फ्लाइंग-क्लब हिसार में स्थापित किया जाएगा, जिसमें 100 पायलटों को प्रशिक्षण देने की सुविधा होगी.
जनवरी को शुरू हुई थी चंडीगढ़ की उड़ान
हिसार से चंडीगढ़ के लिए हवाई टैक्सी का शुभारंभ 14 जनवरी को हुआ था. केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यात्रियों को बोर्डिंग पास देकर और झंडी दिखाकर चंडीगढ़ से एयर टैक्सी को हिसार के लिए रवाना किया. हिसार से चंडीगढ़ के बाद हिसार से देहरादून और हिसार से धर्मशाला के लिए भी सोमवार से एयर टैक्सी शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- हिसार: विधायक कमल गुप्ता ने एयर टैक्सी से चंडीगढ़ का तय किया सफर