हिसार: साइबर अपराध को लेकर रोज नए-नए तरीके के मामले सामने आते हैं, लेकिन लोग फिर भी अलर्ट नहीं रहते और लूटेरों के जाल में फंस जाते हैं. ताजा मामला शहर के कैमरी रोड स्थित महेश नगर से है. महेश नगर निवासी विजय ने आजाद नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात शख्स ने ओटीपी पूछकर और क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर उसके बैंक खाते से हजारों रुपये उड़ा दिए.
क्रेडिट कार्ड वेरीफिकेशन के नाम पर किया फ्रॉड
जैसा कि शिकायत में बताया गया है विजय ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बनवाया था. ये उसे 10 दिसंबर 2020 को रिसीव हुआ था, लेकिन उसी दिन दोपहर 3 बजे के करीब उसके पास एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि हम बैंक से बोल रहे है और ये कॉल आपके क्रेडिट कार्ड के वेरीफिकेशन के लिए है.
ये भी पढ़ें- ना OTP बताया और ना बैंक डिटेल शेयर की, फिर भी बैंक और Paytm अकाउंट से उड़ गए 22 लाख
उस व्यक्ति ने उनसे कार्ड की डिटेल्स मांगते हुए कार्ड नंबर, कार्ड की तारीख और कार्ड के सीवीवी नंबर के बारे में पूछा. विजय ने बताया कि उसने अपना मोबाइल फोन अपने बेटे को दे दिया. उसके बेटे ने फोन पर क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी बता दी. उसके बाद एक ओटीपी उसके मोबाइल नंबर पर आया. फोन करने वाले शख्स ने उससे ओटीपी पूछा तो उसने बता दिया.
बैंक खाते से उड़ाए 97 हजार रु
विजय ने बताया कि जब फोन काटा तो उसके बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर 97 हजार 17 रुपये 80 पैसे रुपये कटने का मैसेज आया. जिसको देखकर उसे पता लगा कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. पुलिस ने विजय की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ 420 और 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें- गोहाना: बीजेपी नेता के साथ फ्रॉड, बैंक खाते से निकले 1 लाख से ज्यादा रुपये
इस तरह के मामलों से बचने के लिए हाल ही में एसपी ने गाइडलाइन जारी की है. जिसमें उन्होंने नागरिकों को सावधान रहने के लिए कहा है. प्रवर पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा ने नागरिकों को इंटरनेट के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी जिनमें मुख्यत: Co-WIN ऐप, व्हाट्सएप, हमशक्ल प्रोफाइल व COVID -19 वैक्सीन से संबंधित होने वाले साइबर धोखाधड़ी से नागरिकों को सावधान किया है.
ये भी पढ़ें- विदेश से हुए फ्रॉड को सुलझाना नामुमकिन! पैसा इन्वेस्ट करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान