हिसार: नारनौंद में नगर पालिका कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका सचिव और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. नगर पालिका कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है. जिसके चलते उन्हें प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है.
नगर पालिका कर्मचारी देवेंद्र लोहान ने कहा कि 28 जुलाई को नगरपालिका सचिव को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था. इस दौरान नगरपालिका सचिव को 3 अगस्त तक का समय दिया गया था. वहीं 4 अगस्त को आंदोलन की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: अनलॉक हुए जिम, अब इन शर्तों के साथ करनी होगी एक्सरसाइज
उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांगें ईएसआई कार्ड बनवाना, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का 10 महीने का बकाया ईपीएफ और ईएसआई जमा करवाना, हटाए गए सफाई कर्मचारियों को दोबारा ड्यूटी पर लेना, कर्मचारियों को वर्दी और जूते देने की मांग है.