ETV Bharat / city

हुड्डा और सैलजा ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन की संभाली कमान, कुलदीप बिश्नोई रहे नदारद

author img

By

Published : Sep 19, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 11:31 PM IST

हिसार में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन की कमान कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संभाली. इस दौरान दोनों ही कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. इस सम्मेलन के दौरान कुलदीप बिश्नोई को छोड़ कर तमाम नेताओं ने शिरकत की. अब फिर से इस मामले को कांग्रेस की फूट से जोड़कर देखा जा रहा है.

हुड्डा और सैलजा ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन की संभाली कमान

हिसार: जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस सम्मेलन के दौरान कुलदीप बिश्नोई को छोड़ कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शिरकत की. लेकिन न तो कुलदीप बिश्नोई खुद सम्मेलन में पहुंचे और न ही उनका कोई समर्थक सम्मेलन में पहुंचा. बिश्नोई ने एक बार फिर ये जता दिया कि उनके उसूल पार्टी से ऊपर हैं. अब फिर से इस मामले को कांग्रेस की फूट से जोड़कर देखा जा रहा है.

'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी नेताओं का फीडबैक'
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में हर सीट पर आंकलन करेगी और उस साथी को टिकट दी जाएगी जो फील्ड में रहकर मजबूती से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ऐसे नेताओं का खुद फीडबैक लेंगी.

देखें हिसार कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कुमारी सैलजा ने क्या कहा

'नए चेहरे को दिया जा सकता है टिकट'
इतना ही नहीं कुमारी सैलजा ने इस दौरान युवा चेहरे को प्राथमिकता देने की बात करते हुए कहा कि उनका प्रयास होगा कि चुनाव में नए चेहरे, अनुभवी महिला हो या युवा उनको टिकट दिया जाए. वहीं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 साल पहले बीजेपी ने झूठ और धोखे से सरकार बनाई थी. सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार गरीब की आवाज को नहीं सुन रही है. यदि जनता नाराज हुई तो समझो इनसे भगवान नाराज हो गया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सभी कार्यकर्ताओं में निराशा आ गई थी. लेकिन अब दोबारा से कार्यकर्ता जोश में है. वहीं उन्होंने किसानों के हालत पर बोलते हुए कहा कि आज के समय में कीटनाशक, ट्रैक्टर पर भी टैक्स लग रहा है जबकि कांग्रेस के समय में किसान खुशहाल था.

हिसार: जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस सम्मेलन के दौरान कुलदीप बिश्नोई को छोड़ कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शिरकत की. लेकिन न तो कुलदीप बिश्नोई खुद सम्मेलन में पहुंचे और न ही उनका कोई समर्थक सम्मेलन में पहुंचा. बिश्नोई ने एक बार फिर ये जता दिया कि उनके उसूल पार्टी से ऊपर हैं. अब फिर से इस मामले को कांग्रेस की फूट से जोड़कर देखा जा रहा है.

'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी नेताओं का फीडबैक'
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में हर सीट पर आंकलन करेगी और उस साथी को टिकट दी जाएगी जो फील्ड में रहकर मजबूती से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ऐसे नेताओं का खुद फीडबैक लेंगी.

देखें हिसार कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कुमारी सैलजा ने क्या कहा

'नए चेहरे को दिया जा सकता है टिकट'
इतना ही नहीं कुमारी सैलजा ने इस दौरान युवा चेहरे को प्राथमिकता देने की बात करते हुए कहा कि उनका प्रयास होगा कि चुनाव में नए चेहरे, अनुभवी महिला हो या युवा उनको टिकट दिया जाए. वहीं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 साल पहले बीजेपी ने झूठ और धोखे से सरकार बनाई थी. सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार गरीब की आवाज को नहीं सुन रही है. यदि जनता नाराज हुई तो समझो इनसे भगवान नाराज हो गया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सभी कार्यकर्ताओं में निराशा आ गई थी. लेकिन अब दोबारा से कार्यकर्ता जोश में है. वहीं उन्होंने किसानों के हालत पर बोलते हुए कहा कि आज के समय में कीटनाशक, ट्रैक्टर पर भी टैक्स लग रहा है जबकि कांग्रेस के समय में किसान खुशहाल था.

Intro:हिसार की नयी अनाज मंडी में पूर्व मंत्री सावित्री जिदंल द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा व पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा ने भाग लिया। कार्यक्र में पूर्व मंत्री सम्मत सिंह, पूर्व विधायक राम निवास घोडेला, अनिल मान, पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र गंगवा, रामजीलाल, डा. ऋषि बिश्नोई सहित अन्य काग्रेसी नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने बेरोगारी को बढावा दिया है कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। उन्होने कहा कि पिछले पांच साल में सरकार ने कोई विकास कार्य नही किए बल्कि जनता को बहकाने का काम किया है।Body:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर पेंशन 5 हजार रुपये प्रतिमाह की जाएगी। आज हिसार में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हुड्‌डा ने कहा कि सभी कांग्रेसी एकजुट है तथा लोग भाजपा से तंग आ चुके है। हुड्‌डा ने कहा कि भाजपा के राज में किसानों की हालत दयनीय है। खाद महंगी मिल रही है जबकि फसलों के दाम औने पाैने हो चुके है।किसान कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द ही अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। वो एक ऐसा घोषणा पत्र होगा जिसमें लिखी बाते कागजी नहीं होगी बल्कि सरकार अाने पर वे तमाम मांगे पूरी की जाएगी। उन्हांेने कहा कि जिताऊ उम्मीदवारों को ही कांग्रेस मैदान में उतारेगी। इसके लिए कांग्रेस कमेटी जल्द ही मीटिंग में फैसला लेगी। तमाम पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।
बाईट -भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा,पूर्व मुख्यमंत्रीConclusion:इस दौरान कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा से कोई भी वर्ग संतुष्ट नहीं है। सैलजा ने कहा कि किसी कार्यकर्ता को किसी नेता विशेष के नारे लगाने की जरूरत नहीं है।अब कल्चर बदल गया हे। सभी को कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर कहा कि हिसार के सभी नौ हल्कों में कांग्रेस का उम्मीदवार जीतने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज समाज की हर वर्ग भाजपा सरकार से नाराज है चाहे वह व्यापारी हो, किसान हो, महिलाएं, युवा या एससी-एसटी वर्ग के लोग हों। सब परेशान हैं।विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से नए चेहरे भी होंगे। वही अनुभवी लोगों को भी टिकट दिया जाएगा। सभी वर्ग को समुचित जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक बैलेंस बनाकर पार्टी उम्मीदवारों को टिकट देगी। कार्यकर्ताओं को गुट से उपर उठकर कांग्रेस के उम्मीद्वार को जीताने के लिए काम करना होगा।कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सम्मेलन की संयोजक श्रीमती सावित्री जिंदल, शंकर सिंह, राम किशन फौजी, सुभाष गोयल, नरेश सेलवाल, रणधीर सिंह, बजरंग गर्ग, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई , महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। उत्साही कार्यकर्ताओं से कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सबकी रिपोर्ट लेंगी और सिर्फ जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। किसी व्यक्ति विशेष के नहीं बल्कि कांग्रेस के साथ चलिए।प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले चुनाव से पहले भाजपा ने जनता से लंबे चौड़े वायदों की फेहरिस्त जारी की थी। मगर दुख की बात है कि अब तक एक भी वायदा पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे वायदों के दम पर सत्ता में आई थी। मगर सत्ता में आने के बाद जनता के हाथ कुछ नहीं लगा। गरीब, मजदूर, किसान व व्यापारी सरकार की जनविरोधी नीतियों की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की पोल खोली जाएगी। इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को उसकी जनविरोधी नीतियों को लेकर चुनाव में घेरा जाएगा।
वीओ -इस सम्मेलन के दौरान कुलदीप बिश्नोई को छोड़ कर तमाम नेताओं ने शिरकत की। न तो कुलदीप बिश्नोई खुद तथा न ही उनका कोई समर्थक सम्मेलन में पहुंचा। बिश्नोई ने एक बार फिर ये जता दिया कि उसे किसी हाइकमान की जरूरत नहीं है तथा उसके उसूल पार्टी से ऊपर है। इस दौरान पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व विधायक रामनिवास घोडेला, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, नरेश सेलवाल, सावित्री जिंदल, पूर्व चेयरमैन सुमन शर्मा, धर्मबीर सिंह, बजरंग गर्ग व कई अन्य मौजूद थे। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी। जनता भाजपा की नीतियों से तंग है तथा कांग्रेस की तरफ देख रही है।

बाईट -कुमारी सैलजा,कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष
बाईट -कुमारी सैलजा,कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष
Last Updated : Sep 19, 2019, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.