हिसार: इनेलो पार्टी के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला आज आदमपुर उपचुनाव में इनोलो उम्मीदवार कुरड़ाराम (INLD Candidate Kurdaram) का नामांकन पत्र दाखिल करवाने पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि इनेलो का उम्मीदवार सबसे मजबूत है. उन्होंने कहा कि जैसे ही इनेलो पार्टी ने टिकट घोषित किया कि पूरे हरियाणा में एक संदेश गया कि इनेलो पार्टी ने एक किसान को टिकट दिया है.
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी के प्रत्याशी ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी है. आदमपुर में पानी की बात हो या फिर मुआवजा देने की बात. आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा, स्वास्थ्य, मुद्दा नहीं बल्कि एसवाईएल का पानी मुद्दा है. जब केजरीवाल हरियाणा में वोट मांगने आएगा तो हरियाणा की जनता उनसे पूछेगी कि उनका पंजाब में अलग चीज है और एसवाईएल को लेकर हरियाणा में अलग है.
एसवाईएल मीटिंग पर बोलते हुए अभय चौटाला ने कहा कि सिर्फ चाय पीकर खड़े हो जाएंगे. 2024 में इनेलो की सरकार बनने पर एसवाईएल का पानी हरियाणा को मिलेगा. आदमपुर उपचुनाव जनता पर थोपा गया है. बड़ौदा उपचुनाव में विधायक की मौत होने के कारण और मैंने ऐलनाबाद में किसानों के समर्थन में इस्तीफा दिया था. अभय चौटाला ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने जो इस्तीफा दिया है वह जनता पर थोपा गया उपचुनाव है. कुलदीप बिश्नोई ईडी से डरकर सरकार के पास गए हैं.
ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव में नामांकन का आखिरी दिन आज: इनेलो और कांग्रेस के उम्मीदवार भरेंगे पर्चा