हिसार: जिला से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. हिसार के धांसू गांव के एक शख्स ने उकलाना पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी प्रेमिका की हत्या की गई है. शिकायकर्ता ने बताया कि गांव में उसका एक लड़की से 3 साल से प्रेम प्रसंग चला रहा था. लेकिन लड़की के परिजनों को ये मंजूर नहीं था. और जिसके चलते लड़की के परिजन अपनी लड़की को घर से बाहर नहीं जाने देते थे. जिसकी शिकायत उन्होंने हिसार पुलिस को दी थी.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन दोनों ने हिसार कोर्ट जाकर लिव इन रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट भी बनवाया था जिसके बाद लड़की और उनके परिजनों के बीच एक पंचायत हुई थी जिसमें ये निर्णय लिया गया थी कि लड़की जिसके साथ चाहे रह सकती है. जिसके बाद वो दोनों कुछ दिन तक अपने दोस्तों के घर रहे थे. शिकायतकर्ता ने बताया कि एक दिन लड़की के परिजनों का फोन आया और उनसे बातचीत करने की बात कही.
शिकायतकर्ता ने बताया कि पंचायत में लड़की के पिता ने कहा कि उसके बड़े पुत्र और पुत्री की शादी होने के बाद वो उन दोनों की शादी करा देंगे. जिसके बाद लड़की अपने घर चली गई. और घर पर परिजनों ने उसकी हत्या कर दी. वहीं अब युवक ने उकलाना थाना में शिकायत देते हुए लड़की के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं थाना उकलाना के प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि उनको ऑनर किलिंग को लेकर एक शिकायत मिली है. जिस पर वो नियमानुसार कार्यवाही कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो सामने आएगा उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में 6 मई सुबह 7 बजे से खुलेंगे शराब के ठेके
वहीं युवक के पास एक वीडियो है जिसमें लड़की कह रही है कि वो अपनी मर्जी के साथ इस युवक के साथ रह रही हैं. और उनके ऊपर युवक के परिवार वालों का भी कोई दबाव नहीं है. लड़की वीडियो में ये भी कह रही है कि अगर ऐसे में उन्हें कोई नुकसान पहुंचता है तो उसके जिम्मेदार उनके परिजन होंगे. अब देखना होगा की पुलिस जांच में क्या निकलकर सामने आता है.