हिसार: हरियाणा के स्कूलों में अब बच्चों में मारपीट और मर्डर जैसी वारदातें आम होती जा रही है. पिछले दो दिनों में करनाल, फतेहाबाद के बाद हिसार में छात्रों के बीच मारपीट का तीसरा मामला सामने आया है. यहां एक निजी स्कूल में 10वीं क्लास के एक छात्र ने दूसरे छात्र को कैंची मारकर घायल (student injured in hisar) कर दिया. घायल छात्र को फिलहाल हिसार के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
गौरतलब है कि घटना उस समय हुई जब स्कूल में क्लास से चल रही थी. इस घटना को लेकर घायल बच्चे ने बताया कि वह पढ़ाई कर रहा था और आरोपी छात्र ने एक कटर के जरिए पीछे से उसके बाल काटने की कोशिश की. कई बार मना किया, लेकिन छात्र नहीं माना. इसके बाद कहासुनी हाथापाई में बदल गई और आरोपी छात्र ने अपने साथी के सीने पर उसी कटर से वार कर दिया.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में छात्र ने अपने दोस्त को घोंपा चाकू, मामूली बात को लेकर हुआ था झगड़ा
घटना के बाद जब लहूलुहान बच्चे के बारे में अध्यापकों को पता चला तो तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया और परिजनों को सूचित किया गया. फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. घायल छात्र के बयान लेने के लिए सिटी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल का छात्र का बयान लिया. इसके बाद पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई.
आपको बता दें कि पिछले 2 दिन में स्कूल में ही इस तरह के धारदार हथियार से हमले की यह तीसरी घटना है. गुरुवार को करनाल में 12वीं के छात्र वीरेन की स्कूल में ही प्रैक्टिकल के दौरान चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी भी क्लास का ही छात्र पर है. वहीं, शुक्रवार को फतेहाबाद में भी सातवीं कक्षा के छात्र पर आपसी झगड़े में चाकू घोंप दिया गया. छात्र का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: क्लास रूम में कत्ल: हरियाणा में 12वीं के छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, CCTV में कैद वारदात
ये भी पढ़ें - सांसद की गाड़ी पर कथित बम हमले के खिलाफ भाजपा समर्थकों का प्रदर्शन