हिसार: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने नागरिक अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और मृत्यु दर के आंकड़ों की गहनता से समीक्षा की. बैठक में सामने आया कि टेस्ट और उपचार में देरी कारण कोरोना संक्रमित लोंगो की मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है.
उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोरोना से लड़ाई की रणनीति में अपेक्षित सुधार किया जाना आवश्यक है. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब कोरोना का सैंपल लेने और व्यक्ति को समय पर उपचार देने की प्राथमिकता होनी चाहिए. ताकि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से और अधिक व्यक्ति संक्रमित न हों. कोरोना पॉजिटिव के संपर्कों में आने वाले लोगों के जल्द से जल्द सैंपल लिए जाए.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, योगेश्वर दत्त हारे
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले में कोविड को लेकर ऑक्सीजन और अन्य जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर भी समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि सैंपलिंग बढ़ाकर कोरोना संक्रमितों का प्राथमिकता के साथ इलाज किया जाए. साथ ही कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं.