हिसार: जिले में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में प्रमुख भूमिका निभा रही जिला स्वास्थ्य विभाग प्रमुख सीएमओ डॉ. रतना भारती भी कोरोना संक्रमित मिली हैं. सीएमओ को स्वास्थ्य विभाग के ही किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से ये संक्रमण हुआ है. उनके अलावा शुक्रवार को हिसार में 24 नए मामले मिले हैं.
इन सभी नए संक्रमितों को मिलाकर हिसार में कुल संक्रमितों की संख्या 1089 हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ सीएमओ के संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के माथों पर चिंता की लकीरें पड़ गई हैं, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई कोरोना योद्धा कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- शुक्रवार को मिले 751 नए केस, कुल 40 हजार मरीजों में से 83% हुए ठीक
बता दें कि, हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया. 751 नए संक्रमित केस मिले हैं. शुक्रवार को 9 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 40,054 पर पहुंच गई है. इसमें 33,444 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं और 6143 मरीजों का इलाज चल रहा है.