ETV Bharat / city

कभी कोरोना पॉजिटिव तो कभी नेगेटिव, परेशान युवक ने अनिल विज को लिखा पत्र - हिसार परेशान कोरोना पीड़ित

हिसार के दड़ौली गांव के युवक के 25 अप्रैल को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर युवक का इलाज किया गया. युवक का आठ बार कोरोना टेस्ट हुआ. रिपोर्ट से परेशान युवक ने जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा.

hisar corona suspected wrote letter to anil vij
हिसार नागरिक अस्पताल
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:12 PM IST

हिसार: अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में लगभग एक महीने से भर्ती युवक कोरोना से काफी परेशान था. उसकी पहली तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आईं. इसके बाद दो रिपोर्ट नेगेटिव और फिर तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

इस नेगेटिव और पॉजिटिव के फेर से युवक परेशान हो गया. उसने अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को गुहार लगाई है. वहीं अब लगभग एक महीने बाद युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर युवक को छुट्टी दे दी गई है. हिसार जिले में सबसे ज्यादा लंबे समय तक इलाज इस कोरोना पॉजिटिव मरीज का हुआ है.

जांच के लिए विज को लिखा पत्र

युवक ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर अपनी परेशानियों से अवगत करवाया है. युवक ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि उसकी तीन बार रिपोर्ट पॉजिटिव आईं. इसके बाद चौथी और पांचवीं रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी डॉक्टर्स ने उसे रिलीव नहीं किया. इसके बाद उसकी तीन और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, जो स्वास्थ्य विभाग की प्रक्रिया पर सवाल उठाती हैं.

युवक ने लिखा है कि उसके शरीर में कोरोना संबंधी किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं है. ना ही उसे किसी प्रकार की कोई खांसी, जुकाम, बुखार या कोई अन्य बीमारी है. वो मानसिक रूप से परेशान हो चुका है. उसने स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में दखल देकर उसकी सही जांच करवाने की गुहार लगाई है. एक दिन पहले भी युवक अपने सैंपल की जांच हिसार से बाहर जांच करवाने की गुहार लगा चुका था.

ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा रहे हैं- अनिल विज

गाजियाबाद से आया था युवक

मूलरूप से हिसार के दड़ौली का रहने वाला युवक उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था. युवक 23 अप्रैल को गाजियाबाद से गांव दड़ौली पहुंचा था. युवक ने गांव में आने की सूचना 25 अप्रैल को जिला प्रशासन को दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची. युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था.

हिसार: अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में लगभग एक महीने से भर्ती युवक कोरोना से काफी परेशान था. उसकी पहली तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आईं. इसके बाद दो रिपोर्ट नेगेटिव और फिर तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

इस नेगेटिव और पॉजिटिव के फेर से युवक परेशान हो गया. उसने अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को गुहार लगाई है. वहीं अब लगभग एक महीने बाद युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर युवक को छुट्टी दे दी गई है. हिसार जिले में सबसे ज्यादा लंबे समय तक इलाज इस कोरोना पॉजिटिव मरीज का हुआ है.

जांच के लिए विज को लिखा पत्र

युवक ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर अपनी परेशानियों से अवगत करवाया है. युवक ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि उसकी तीन बार रिपोर्ट पॉजिटिव आईं. इसके बाद चौथी और पांचवीं रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी डॉक्टर्स ने उसे रिलीव नहीं किया. इसके बाद उसकी तीन और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, जो स्वास्थ्य विभाग की प्रक्रिया पर सवाल उठाती हैं.

युवक ने लिखा है कि उसके शरीर में कोरोना संबंधी किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं है. ना ही उसे किसी प्रकार की कोई खांसी, जुकाम, बुखार या कोई अन्य बीमारी है. वो मानसिक रूप से परेशान हो चुका है. उसने स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में दखल देकर उसकी सही जांच करवाने की गुहार लगाई है. एक दिन पहले भी युवक अपने सैंपल की जांच हिसार से बाहर जांच करवाने की गुहार लगा चुका था.

ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा रहे हैं- अनिल विज

गाजियाबाद से आया था युवक

मूलरूप से हिसार के दड़ौली का रहने वाला युवक उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था. युवक 23 अप्रैल को गाजियाबाद से गांव दड़ौली पहुंचा था. युवक ने गांव में आने की सूचना 25 अप्रैल को जिला प्रशासन को दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची. युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.