हिसार: यूक्रेन (Ukraine) में रूसी हमला और तेज हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी कीव (Kyiv) सहित कई शहरों में बमबारी का दूसरा दौर शुरू हुआ है. ऐसे में यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हरियाणा के सैकड़ों स्टूडेंट कीव शहर में फंसे (indian students in ukraine) हुए हैं. छात्रों ने शहर के हालात का वीडियो बनाकर अपने अभिभावकों को भेजा है. स्टूडेंट्स का कहना है कि कीव शहर के मेट्रो स्टेशन पर फंसे हुए हैं. उन्होंने कीव शहर में भारतीय दूतावास के कई बार संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है. उन्होंने सरकार और विदेश मंत्रालय से मदद की अपील की है.
रूस के हमले के बाद यूक्रेन में चारो तरफ भय का माहौल है. लोग देश छोड़ कर भागने को तैयार हैं. इस वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी हैं. मार्केट बंद हो रहे हैं. लोगों के पास खाने पिने का सामान खत्म हो रहा है. इसीलिए लोग सुपर मार्केट पहुंच रहे हैं. बैंक के बाहर पैसा निकालने के लिए भी लंबी लाइन्स लगी हैं. लोग परेशान हैं और भागमभाग की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
यूक्रेन में मौजूदा अनिश्चितताओं और तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वहां फंसे हुए भारतीय राष्ट्रीयता के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे शांत रहें और घबराहट व चिंता से दूर (Manohar Lal message on Ukraine issue) रहें. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय (भारत सरकार) के साथ निकट सहयोग में हर संभव सहायता प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि स्थिति की निगरानी और नियंत्रण के लिए भारत सरकार ने पहले ही विदेश मंत्रालय के तहत विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लिया है.
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए आगे आए है. जिनके लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर मदद का हाथ बढ़ाया है. दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर लिखा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक सहायता के लिए मुझसे संपर्क कर सकते है. जिसके लिए दुष्यंत चौटाला ने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी (Dushyant Chautala issued WhatsApp number) किया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP