गोवा: गोवा सरकार सोनाली मर्डर केस की जांच CBI को सौंपेगी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच को सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि सोनाली फोगाट का परिवार शुरुआत से ही इस मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने की मांग कर रहा है. इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी परिवार को जांच में मदद करने की बात कह चुके हैं. रविवार 11 सितंबर को भी पूरे हरियाणा के खाप पंचायतों की बैठक हिसार की जाट धर्मशाला में भी इसी मसले को लेकर हुई थी, जिसमें सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन अब 23 सितंबर से पहले ही गोवा सरकार ने जांच को सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है.
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि, 'सीबीआई जांच के लिए लोगों की मांग, खासकर सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali Phogat daughter Yashodhara) की मांग के बाद, हम आज इसे सीबीआई को सौंप रहे हैं. मैं गृह मंत्री को सौंपने के लिए लिख रहा हूं. हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है और वे अच्छी जांच कर रहे हैं, लेकिन यह लोगों की मांग है.'
बता दें कि इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर यशोधरा के परिवार के सदस्यों ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी. वहीं, रविवार को सोनाली फोगाट के मर्डर की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत (Sarv jatiya Khap Mahapanchayat In Hisar) आयोजित की गई थी. हिसार के जाट धर्मशाला में हुई इस महापंचायत में करीब 35 खापों के प्रतिनिधि पहुंचे थे. करीब तीन घंटे तक चली पंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया था.
गोवा के एक होटल में हुई थी सोनाली की मौत: बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट का शव गोवा के एक होटल में मिला था. शुरुआत में मौत की वजह दिल का दौरा बताया (Sonali Phogat murder) गया, हालांकि सोनाली के परिवारवाले पहले दिन से ही इसे हत्या बता रहे थे. भाई ने पुलिस को सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक और दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस की जांच में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. गोवा पुलिस के मुताबिक सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) और उसके साथी सुखविंदर ने गोवा के नाइट क्लब में पार्टी के दौरान पानी में ड्रग्स दिया था. मामले से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें एक वीडियो में सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट को एक ड्रिंक पिला रहा है और एक अन्य फुटेज में सोनाली फोगाट लड़खड़ाती हुई दिख रही है और साथ में सुधीर सांगवान भी नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट मर्डर केस: खाप का सरकार को 23 सितंबर तक अल्टीमेट, 15 सदस्यीय टीम गठित