हिसार: हिसार में सेक्टर 16 और 17 की प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में शनिवार को भयंकर आग लग गई. धीरे-धीरे ये आग 150 से ज्यादा झुग्गियों में फैल गई. आग लगने से झुग्गियों में रखे कई छोटे गैस सिलेंडर भी फटने लगे. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. आग को बढ़ता देख जिंदल स्टील से भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. इस आग में एक 4-5 साल का बच्चा जिंदा जल गया जबकि तीन बच्चे लापता बताये जा रहे हैं. भयानक आग में प्रवासी मजदूरों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
जिस वक्त झोपड़ियों में आग लगी उस समय काफी लोग अंदर सो रहे थे. आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि 150 से ज्यादा झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. दोपहर में लगी आग पर शाम तक किसी तरह काबू पाया गया. कुछ ही देर में सैकड़ों झोपड़ी जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर तो पहुंची लेकिन आग पर काबू पाने में काफी वक्त लग गया. आग के चलते झोपड़ियों में रखे छोटे सिलेंडर भी फटने लगे. बताया जा रहा है कि करीब 10 एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ जिससे आस-पास दहशत फैल गई. भीषण आग से मजदूरों का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए.
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे शहर को आग लगने का पता चल गया. चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया. लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. कुछ सामाजिक संस्थाएं भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में भी सहायता की. अपनी आंखों के सामने अपने आशियाने को जलता देख बिलक रहे मजदूरों को खाना खिलाया और पानी पिलाया. जिला उपायुक्त हिसार प्रियंका सोनी भी मौके पर पहुंची और मजदूर महिलाओं से मिलीं. उपायुक्त ने मजदूरों के रहने में उन्हें खाने के बंदोबस्त करने के अधिकारियों को आदेश दिए और शहर की सामाजिक संस्थाओं से भी मजदूरों की सहायता करने की लिए अपील की.
मजदूरों की सहायता करने में लगे पार्षद अमित ग्रोवर ने प्रशासन से मजदूरों को आर्थिक सहायता करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक इनका स्थाई बंदोबस्त नहीं हो जाता तब तक इन्हें रहने के लिए जरूरी सामान उपलब्ध करवाया जाए. पार्षद अमित ग्रोवर ने बताया कि हमने कई सामाजिक संस्थाओं से बातचीत की है और इनको सेक्टर 13 पर कम्युनिटी सेंटर में ठहरने के लिए बंदोबस्त किए जा रहे हैं.