फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में एक फाइनेंसर की हत्या (financier murdered in fatehabad) का मामला सामने आया है. हत्या की इस वारदात को मंगलवार देर शाम अंजाम दिया गया है. फाइनेंसर की हत्या तेजधार हथियारों से की गई है. मृतक की पहचान ईश्वर पाल सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रुपये के लेनदेन को लेकर फाइनेंसर की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक ईश्वरपाल मंगलवार शाम को अपने साथी सुशांत के साथ इंद्रपुरा मोहल्ला से गुजर रहा था. इस दौरान दो से तीन युवकों ने हमला कर दिया. ईश्वरपाल ने भागने का प्रयास किया लेकिन हमलावर तेजधार हथियार से हमला करते रहे. हमलावरों ने ईश्वरपाल की पीठ और सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया. हमले में बीच बचाव करने वाले सुशांत को भी चोटे आई हैं. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई जिसकी वजह से ईश्वर पाल की मौत हो गई.
मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि सिविल हॉस्पिटल फतेहाबाद (Civil Hospital Fatehabad) के डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान पीड़ित को ऑक्सीजन मुहैया नहीं करवाई गई. इसी वजह से ईश्वर पाल की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने शुरूआती इलाज के बाद ईश्वरपाल को हिसार स्थित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था. यहां से जिस एंबुलेंस में उसे अग्रोहा ले जाया जा रहा था उसमें भी ऑक्सीजन मुहैया नहीं कराई गई थी जिसकी वजह से ईश्वरपाल ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
परिजनों का आरोप है कि सिविल हॉस्पिटल फतेहाबद में तैनात डॉक्टर बॉबी द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई है. वहीं दूसरी ओर मृतक के परिवार वाले अब सिविल हॉस्पिटल फतेहाबाद के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक ईश्वर पाल के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होती, लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होगी और उनके परिवार के एक सदस्य को डीसी रेट पर नौकरी नहीं मिलेगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
मृतक के परिवार वालों द्वारा धरना प्रदर्शन की जानकारी पाकर फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान मृतक के नाराज परिवार वालों को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन परिवार वालों ने धरना खत्म करने से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होगी वह मृतक ईश्वर पाल का अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे.
वहीं जब इस मामले को लेकर पुलिस से बात की गई तो थाना प्रभारी ने कहा कि परिवार वालों का कहना है कि पैसे के लेनदेन को लेकर फाइनेंसर की हत्या की (Financier murdered over money) गई है. इस मामले में तीन से चार लोगों का नाम सामने आ रहा है. ये सभी मृतक के जान पहचान वाले बताए जा रहे है. परिवार वालों की शिकायत पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामला दर्ज होते पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.