हिसार: अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले विभिन्न संगठनों और किसानों ने हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया. किसान क्रांतिमान पार्क से एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए पीएलए स्थित सांसद के निवास पर पहुंचने का प्रयास किया. लेकिन भारी पुलिस बल ने बैरिकेट्स लगाकर किसानों को सांसद के निवास पर जाने नहीं दिया. वहीं पुलिस द्वारा बैरिकेट्स लगाने के बाद किसान वहीं बैरिकेट्स के आगे धरने पर बैठ गए और काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य सूबे सिंह ने बताया कि मंडी में फसलों की खरीद नहीं हो रही है और फसल बिजाई का टाइम आ गया है. लेकिन नहरों में पानी नहीं है. किसानों से कहा जा रहा है कि कृषि कानून किसनों के हित में है. उन्होंने कहा कि सरकार देश को दोबारा गुलामी की तरफ धकेलने में लगी है.
सूबे सिंह ने कहा कि सांसद जनता के वोटों से चुनकर संसद गए हैं और वो जनता के नुमाइंदे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें किसानों की मुश्किलों से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपनी जन विरोधी नीति नहीं बदली तो उसे गद्दी छोडनी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या बीजेपी नेता को टिकट देगी कांग्रेस? आज तीनों पार्टियों के उम्मीदवार का ऐलान तय