हिसार: हरियाणा सरकार द्वारा भूतपूर्व सरपंच, जिला परिषदों एवं चेयरमैन की पेंशन लागू किए जाने की घोषणा के बाद पूर्व पंचायत पंच, पूर्व पंचायत समिति मेंबर एवं पूर्व जिला परिषद सदस्यों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
उकलाना के किसान विश्राम गृह में खंड के पूर्व पंचायत समिति मेंबर और अन्य पूर्व प्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तहसील परिसर तक जुलूस निकालते हुए उकलाना के नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
'बीजेपी सरकार से दुखी सभी वर्ग के लोग'
पूर्व पंचायत पंच एवं अन्य समितियों के सदस्यों को किसान सभा के जिला अध्यक्ष मोलड़ राम आर्य ने भी अपना समर्थन देते हुए उनकी मांगों का समर्थन किया और सरकार पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान, व्यापारी, कर्मचारी मजदूर सभी दुखी है और किसी की सुनवाई नहीं हो रही.
'विधानसभा का करेंगे घेराव'
वहीं धरने का नेतृत्व कर रहे सुरेंद्र लितानी ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वह विधानसभा का घेराव करेंगे.