ETV Bharat / city

हिसारः चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सीएम ने किया सिंथेटिक ट्रेक का उद्घाटन - hisar news

हिसार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिंथेटिक ट्रेक का उद्घाटन किया है. जिस पर वो खुद भी दौड़े. सीएम ने यहां करीब 4 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया.

synthetic track
synthetic track
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 8:52 PM IST

हिसारः चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थित गिरी सेंटर में बने अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक ट्रेक का हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में ही अंतरराष्ट्रीय साइंटिस्ट हॉस्टल का भी उद्घाटन किया. और उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ट्रैक पर दौड़ते भी नजर आए. उनके साथ डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता और मेयर गौतम सरदाना भी दौड़े.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ये खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यहां से अभ्यास कर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 19 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम चलाया हुआ है. जिसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. इससे किशोरावस्था में ही खिलाड़ी अभ्यास करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब होते हैं. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत वर्ष 2021 में आयोजित किए जाने वाले खेलों की मेजबानी हरियाणा प्रदेश करेगा. और इसका मुख्य केंद्र पंचकूला होगा. इस खेल महाकुंभ में देशभर से 12 से 15 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिसके तहत करीब 20 तरह के इवेंट आयोजित किए जाएंगे.

हिसारः चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थित गिरी सेंटर में बने अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक ट्रेक का हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में ही अंतरराष्ट्रीय साइंटिस्ट हॉस्टल का भी उद्घाटन किया. और उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ट्रैक पर दौड़ते भी नजर आए. उनके साथ डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता और मेयर गौतम सरदाना भी दौड़े.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ये खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यहां से अभ्यास कर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 19 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम चलाया हुआ है. जिसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. इससे किशोरावस्था में ही खिलाड़ी अभ्यास करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब होते हैं. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत वर्ष 2021 में आयोजित किए जाने वाले खेलों की मेजबानी हरियाणा प्रदेश करेगा. और इसका मुख्य केंद्र पंचकूला होगा. इस खेल महाकुंभ में देशभर से 12 से 15 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिसके तहत करीब 20 तरह के इवेंट आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः बुराड़ी खुली जेल वहां कभी नहीं जाएंगे, दिल्ली के बॉर्डर करेंगे सील- किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.