हिसार: राजस्थान सीमा पर बने साइक्लाेनिक सर्कुलेशन के कारण सोमवार को हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली तो वहीं हवाओं के कारण हल्की ठंड भी महसूस हुई.
राजस्थान की तरफ से बढ़े साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव के चलते मौसम में बदलाव हुआ है. मौसम बदलाव के कारण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन फसलों में नुकसान भी हो सकता है. सरसों की फसल निकाली जा रही है तो वहीं गेहूं की फसल पकाव पर है.
सोमवार को सुबह से ही मौसम में गर्मी के स्थान पर बादल दिखाई दे रहे थे तो हवाओं के कारण हल्की ठंड भी महसूस हुई. रविवार से ही मौसम बदला हुआ है. तेज हवा चल रही है तो कभी-कभी बूंदाबांदी भी हो जाती है.
हिसार शहर में किसी स्थान पर बारिश हो रही थी तो कोई बारिश से अछूता दिखा. बीते रविवार को प्रदेश में कुछ शहरों में तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि भी हुई.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि 24 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इसके साथ ही बीच-बीच में आंशिक बादल और हवा चलने की संभावना है. 24 मार्च के बीच राज्य में अधिकांश हिस्सों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में हुई अचानक बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तापमान में आई गिरावट