हिसार: पश्चिमी विक्षोभ के हरियाणा से होकर गुजरने के कारण प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हुई है. इस वक्त की बारिश से एक और जहां किसानों को फायदा पहुंच रहा है. वहीं आम लोगों को भी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल रही है.
हिसार जिले में चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से 13 मई से लेकर अब तक 56 मिली मीटर बारिश की दर्ज की गई है. मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 22 मई तक मौसम खुश्क रहेगा. लेकिन 23 मई को कहीं-कहीं बारिश होने की उम्मीदें हैं.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदन लाल खिचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के हरियाणा से होकर गुजरने से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है. एक पश्चिमी विक्षोभ रविवार को पाकिस्तान के ऊपर से बनने जा रहा है और वो भी हरियाणा से होकर गुजरेगा लेकिन उसका खास प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा.