हिसार: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यूपी में जंगल राज लागू हो चुका है. हाथरस में पहले एक बच्ची का चीरहरण किया गया और फिर बाद में रात को उसका अंतिम संस्कार करके कानून व्यवस्था का भी चीरहरण किया गया. उन्होंने कहा कि देश में कानून व्यवस्था लागू की जाए.
वहीं कृषि सुधार कानूनों पर बोलते हुए सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि देश में कृषि सुधार कानून बनाकर सरकार ने किसानों की मौत के फरमान पर साइन किया है. ये तीनों काले कानून अलोकतांत्रित और असंवैधानिक तरीके से बनाए गए हैं.
बीजेपी अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए ये तीन कानून लेकर आई है. उन्होंने कहा कि देश में कहीं पर भी फसल बेचने के मामले में सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. किसान पहले भी पूरे देश में कहीं भी फसल बेच सकता था. लेकिन वो मंडी केवल इसलिए जाता था. क्योंकि मंडी में उसे एमएसपी मिल जाता था.
सांसद ने कहा कि सरकार के इन तीनों कानूनों से मंडी सिस्टम धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा और मंडियों के कारण अपना जीवनयापन कर रहे लाखों परिवार भी सड़कों पर आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार तो अब भी एमएसपी पर पूरी फसल नहीं खरीद रही है. जब प्रधानमंत्री और अन्य नेता कह रहे हैं कि फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी तो इसे लिखित में क्यों नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में MSP पर नहीं बिक रहा धान, 1200 रु./क्विंटल बेचने को मजबूर किसान