हिसार: भारतीय सैनिकों में देशभक्ति और सेवा का हौंसला सेना से सेवानिवृत होने के बाद भी बखूबी देखा जा सकता है. कस्बा नारनौंद में एक पूर्व फौजी की चर्चा आजकल चारों तरफ सुनने को मिल रही है. आपदा के इस दौर में पूर्व फौजी ने अपनी 1 महीने की पेंशन कोरोना महामारी के अभियान में खर्च करने का फैसला किया है.
पूर्व फौजी कुलदीप सिंह लोगों को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए मास्क बांट रहे हैं. साथ ही प्रवासी मजदूरों को खाना भी खिला कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. पूर्व फौजी की इस मुहिम की चारों तरफ तारीफ हो रही है. इस मुहिम के बाद कुछ सामाजिक संस्थाओं ने भी गरीब लोगों की सहायता करने का फैसला किया है.
पूर्व फौजी कुलदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील को देखते हुए उन्होंने एक भूतपूर्व सैनिक होने के नाते संकट की घड़ी में अपना योगदान देने का फैसला किया है. कुलदीप सिंह ने कहा कि वो अपनी 1 महीने की पेंशन से मास्क खरीद कर पुलिस कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों में बांटने के साथ–साथ गरीब प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद
कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट दिखाई दे रहा है. लॉकडाउन के इस दौर में उद्योगपतियों से लेकर आम आदमी अपने अपने हिसाब से लोगों की सहायता कर रहा है. संकट के इस दौर में प्रवासी मजदूरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे समय में सामाजिक संस्थाएं आगे आकर प्रवासी मजदूरों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था कर मानवता की मिसाल पेश कर रही हैं.