हिसार: गांव गंगवा में स्थित श्मशाट घाट पर रविवार को तेजधार हथियार से 67 वर्षीय चौकीदार लक्ष्मण की हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि चौकीदार की किसी तेज हथियार से संदिग्ध अवस्था में गला रेत कर हत्या की गई है. पुलिस हत्या के कारणों की छानबीन कर रही है.
डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि इस मामले में सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 67 वर्षीय लक्ष्मण आजाद नगर श्मशान घाट में पिछले कुछ सालों से चौकीदार का काम करते थे. श्मशान घाट में काम करने वाले एक अन्य व्यक्ति ने चौकीदार को कमरे में बंद पड़े देखा था. बाद में खिड़की से देखा तो लक्षमण खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था और दर्द से करहा रहा था.
श्मशान भूमि के प्रधान राजेंद्र गोयल व अन्य सदस्य इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और लक्ष्मण को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. बाद में गंभीर अवस्था में सामान्य अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम हिसार के सामान्य अस्पताल में किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके छाबनबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: खरकड़ी सोहान गांव में हुई हत्या मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार