हिसार: सोनीपत के खरखौदा में सीनियर हरियाणा राज्य कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेशभर की एकेडमी और अखाड़े के पहलवानों ने हिस्सा लिया था. इसमें शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल कुश्ती कबड्डी एकेडमी के सात पहलवानों ने अलग-अलग भारवर्ग में हिस्सा लिया था.
जिसमें 97 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में दीपक नेहरा ने गोल्ड मेडल जीता, 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में विजय ढांडा ने गोल्ड मेडल, 69 किलोग्राम भार वर्ग में विक्की पहलवान ने सिल्वर मेडल, 65 किलोग्राम भार वर्ग में अनुज पहलवान ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने का काम किया.
ये भी पढ़ें: नील गाय के टकराने से अनियंत्रित हुई कार, हादसे में चालक की मौत
इन चारों पहलवानों का प्रदेश की टीम में चयन हो गया है. 22 से 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के नोएडा में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें ये पहलवान प्रदेश की तरफ से खेल कर अपना जौहर दिखाएंगे. एकेडमी के संचालक अजय पहलवान ने बताया कि हमें अपने पहलवानों पर पूरा भरोसा है कि वो गोल्ड मेडल जीतकर ही वापस लौटेंगे और इस प्रतियोगिता में भी हमारे पहलवानों ने इतिहास रचने का काम किया है. इन पहलवानों का एकेडमी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.