हिसार: बीजेपी का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक ने हांसी के बीजेपी नेता राजेश ठकराल से 11 लाख रुपये की डिमांड की थी. ठगी करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि वह चुनाव प्रचार अभियान के रणनीतिकार प्रशांत किशोर है. राजेश ठकराल ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दी थी.
होटल से आरोपी को किया गया गिरफ्तार
जिसके बाद जिला पुलिस ने चंडीगढ़ में एक होटल से व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी रोहताश ने बताया कि आरोपी युवक का नाम गौरव है और वह अमृतसर का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि किसी अन्य नेता के साथ ठगी करने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है.
ऐसे की ठगी:
बीजेपी नेता राजेश ठकराल ने बताया कि उसे किसी प्रशांत किशोर नाम के शख्स का फोन आया और उसने कहा कि पहले मैने गुजरात और बिहार में सरकार बनवाई है और अब हरियाणा का चार्ज मेरे पास है. इस संबध में हम सर्वे करते हैं और सर्वे में हम आपका नाम दिखा देंगे. लेकिन इस एवज में आपको 11 लाख रुपए देने पड़ेंगे, नहीं तो आपका राजनीतिक भविष्य खराब हो जाएगा.