गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में मंगलवार की सुबह तेज बारिश शुरू हुई और करीब डेढ़ घंटे तक बरसात हुई. इस डेढ़ घंटे में पूरा गुरुग्राम जलमग्न हो गया. सुबह-सुबह ही गुरुग्राम में अंधेरा छा गया, कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग की समस्या उत्पन्न हो गई.
जलभराव से लोग हुए परेशान
ओल्ड गुरुग्राम के साथ-साथ शहर के पॉश इलाकों में भी पानी भर गया. सेक्टर-14 ओल्ड डीएलएफ के नाम से जाना जाता है वहां भी जलभराव हो गया. जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां पर कहीं ऑटो पानी में बंद पड़ गए, तो कहीं स्कूल की बस भी खराब हो गई. जिसके बाद बच्चों को दूसरी बस में बैठाया गया. ऐसे ही सेक्टर-29 में मेन रोड पर करीब 2-2 फीट बारिश का पानी भर गया और ऐसे ही डीएलएफ इलाके में जलभराव देखने को मिला.