गुरुग्राम: दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे जलमग्न हो गया. एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर भी पानी भर जाने से कई दोपहिया वाहन चालक यहां फंस गए. वहीं जलभराव के चलते कई वाहन बंद हो गए. एक्सप्रेस-वे पर जलभराव होने से काफी देर तक वाहन रेंगते हुए नजर आए. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर दस मिनट का सफर लोगों ने एक घंटे में तय किया.
हर साल बारिश के मौसम से पहले नहर नालों की सफाई के लिए लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं. अधिकारियों द्वारा जनता को आश्वासन दिया जाता है कि बारिश के मौसम में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन मौसम की पहली बारिश में ही अधिकारियों के सारे वादे बह जाते हैं. लोगों को हर साल जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि बारिश के कारण हर साल दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर यही नजारा देखने को मिलता है. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे नदी में तब्दील हो जाता है. जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसके बावजूद भी बारिश के पानी की निकासी के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जाते हैं. अधिकारियों द्वारा केवल बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. जो हर साल फेल हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: विश्व फोटोग्राफी दिवस : जानिए फोटोग्राफी का विज्ञान और इतिहास