ETV Bharat / city

आफत की बारिश... फिर धंसी सड़कें, अंडरपास में भरा पानी

साइबर सिटी में इन दिनों बारिश लोगों की जान पर मुसीबत बनकर टूट रही है. एमजी रोड पर बने अंडरपास में पानी भर गया, जिससे उसके अगल-बगल से गुजर रही सड़कों में दरारे आ गईं.

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:55 PM IST

धंसी सड़कें

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के एमजी रोड पर भले ही अंडरपास लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बनाया हो, लेकिन बारिश की मार ने इस अंडरपास को भी हिला कर रख दिया. यहां पानी तो भरा ही, साथ ही अंडरपास में बड़ी-बड़ी दरारें भी आ गई है. इतना ही नहीं इस अंडरपास के अगल-बगल बनी सड़कें भी धंस गईं हैं. जो एक बड़े हादसे को न्योता दे रही हैं.

अंडरपास में जमा हुआ पानी
अंडरपास को अगर जल्द रिपेयर नहीं किया गया तो ये टूट भी सकता है. फिलहाल अभी अंडरपास में जमा मिट्टी और गंदगी को निकाला जा रहा है. इसके लिए करीब 40 कर्मचारी और जेसीबी मशीन लगाई गई हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

दोगुनी परेशानी का करना पड़ेगा सामना
लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ये रास्ता बंद तो कर दिया गया है, लेकिन लोगों को अब दोगुनी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं इस पूरे मामले पर लोगों का कहना है कि यहां आई दरारों को मिट्टी से भरा जा रहा है और अगर फिर बारिश आती है तो ऐसी समस्या का सामना दोबारा करना पड़ेगा.

'तीज मेले में व्यस्त विधायक'
लोगों का यहां तक कहना है कि उन्होंने स्थानीय विधायक से बात करनी चाहिए तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया, कि वो तीज मेले में व्यस्त हैं.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के एमजी रोड पर भले ही अंडरपास लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बनाया हो, लेकिन बारिश की मार ने इस अंडरपास को भी हिला कर रख दिया. यहां पानी तो भरा ही, साथ ही अंडरपास में बड़ी-बड़ी दरारें भी आ गई है. इतना ही नहीं इस अंडरपास के अगल-बगल बनी सड़कें भी धंस गईं हैं. जो एक बड़े हादसे को न्योता दे रही हैं.

अंडरपास में जमा हुआ पानी
अंडरपास को अगर जल्द रिपेयर नहीं किया गया तो ये टूट भी सकता है. फिलहाल अभी अंडरपास में जमा मिट्टी और गंदगी को निकाला जा रहा है. इसके लिए करीब 40 कर्मचारी और जेसीबी मशीन लगाई गई हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

दोगुनी परेशानी का करना पड़ेगा सामना
लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ये रास्ता बंद तो कर दिया गया है, लेकिन लोगों को अब दोगुनी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं इस पूरे मामले पर लोगों का कहना है कि यहां आई दरारों को मिट्टी से भरा जा रहा है और अगर फिर बारिश आती है तो ऐसी समस्या का सामना दोबारा करना पड़ेगा.

'तीज मेले में व्यस्त विधायक'
लोगों का यहां तक कहना है कि उन्होंने स्थानीय विधायक से बात करनी चाहिए तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया, कि वो तीज मेले में व्यस्त हैं.

Download link 
https://we.tl/t-uHtIQKz6e9

18 items
0308_Gurugram-Water Logging & Dammage Iffco Chowk Undre Paas-1 .wmv
3.03 MB
0308_Gurugram-Water Logging & Dammage Iffco Chowk Undre Paas-10.wmv
104 MB
0308_Gurugram-Water Logging & Dammage Iffco Chowk Undre Paas-11.wmv
70.3 MB
0308_Gurugram-Water Logging & Dammage Iffco Chowk Undre Paas-12.wmv
112 MB
0308_Gurugram-Water Logging & Dammage Iffco Chowk Undre Paas-13.wmv
7.69 MB
0308_Gurugram-Water Logging & Dammage Iffco Chowk Undre Paas-2.mp4
7.63 MB
+ 12 more

--




गुरुग्राम के एमजी रोड पर अंडर पास में दरारें
इफको चोक के पास धँसी सड़क 
साइड की सड़क भी धंसी 
अंदर पास की दिवार भी खिसकी 
कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा 
लोगों ने जताई चिंता, प्रशासन से की समाधान की मांग 
बारिश के बाद अंडरपास की हुई ये हालत 

एंकर 
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के एमजी रोड़ पर भले अंडरपास को जाम से निजात दिलाने के लिए बनाया हो लेकिन बारिश की मार से अंडर पास में पानी तो भरा ही साथ ही इसके बाद अंडरपास में बड़ी बड़ी दरारें आ गई है....और अंडर पास के बराबर में बनी सड़क धंस गई है....जो एक बडे हादसे को न्यौता दे रहा  है......


Vo-1
गुरुग्राम में एमजी रोड़ पर शुक्रवार को आई  बारिश के बाद अंडरपास में बड़ी दरारे देखने को मिली  है....वही बारिश के कारण अंडर पास में पानी तक भर गया था वही फिलहाल पानी तो निकाल दिया गया लेकिन पानी के साथ साथ  अंडरपास के दोनों तरफ बनी सड़क भी धंस गई है....इस सड़क धसने के बाद एक बड़ी समस्या ये बन गई है कि कभी भी ये अंडरपास टूट सकता है...यदि इसे रिपेयर नहीं किया तो और क्यूकि जिस तरह से पानी भरा हुआ है....और दरारें आई उससे इस ये संभावना है कि अंडरपास में काफी खराबी आई है...जिसके चलते अभी लोगो ंके लिए बंद कर दिया गया है और अंडर पास में जमा मिट्टी और गंदगी को निकाला जा रहा है , इसके लिए करीब 40 कर्मचारी और जेसीबी मशीन लगाई गई है । 

बाइट, स्थानीय निवासी 
बाइट, अमन बजाज 
बाइट, डॉ कमाल कुमार पांडे  
बाइट, जयदेव शर्मा 
बाइट- शरद गोयल 

Vo-2
गुरुग्राम में एमजी रोड़ पर करीब एक दर्जन से ज्यादा सोसाइटी है....इसके अलावा सबसे ज्यादा बिजनेस कॉम्पलेक्स है....जिससे इस रोड़ पर काफी आवाजाही है...वही लोगों का आरोप है कि जल्दबाजी में इस अंडरपास को बनाया है...जिससे इसमें लगाई निर्माण सामग्री भी कमजोर हो सकती है...इस लिए अधिकारियों को इसकी सूध लेते हुए इसपर कार्य करना चाहिए और इसका स्थाई समाधान निकाला जाए....जिससे अंडरपास में आई दरारों को भरा जा सके....लेकिन लोगों का ये भी आरोप है कि इस दौरान इतनी दरारें आने के बाद भी  प्रशासन की तरफ से उसमें मिट्टी भरी जा रही है....जो स्थाई समाधान नहीं है....यदि बारिश आती है तो फिर समस्या उत्पन्न होगी...अंडर पास में बाहर से पानी भी आ रहा है जिससे इसकी दीवारें कर्मजोर होती जा रही है ..और अंडरपास के गिरने का भी डर बन जाता है.....इस बारे में में हमने सथानिय विधायक से बात की तो उन्होने ये कहकर मना कर दिया की इस बारे में मंत्री जी से पूछो मैं तो अपने तीज मेले में व्यस्त हूँ , और इस बारे में सथानिय मंत्री जी को फोन किया तो उन्होने कर बार फोन करने के बाद भी नहीं उठाया ..... 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.