गुरुग्राम: गुरुग्राम प्रशासन के जल निकासी के दावे मामूली बरसात में खोखले साबित हो गए. मंगलवार शाम हुई बारिश ने साइबर सिटी की रफ्तार धीमी कर दी.
बारिश के कारण शहर में जलभराव की स्थिति बन गई. वहीं ट्रैफिक जाम भी हो गया. बारिश से गुरुग्राम के महाराणा प्रताप चौक पर भयंकर जलभराव की स्थिति देखने को मिली. जिसके कारण NH8 दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
बता दें कि प्रशासन जल निकासी के लिए कितने ही बड़े दावे कर ले, लेकिन वो दावे एक मामूली सी बारिश के बाद फेल होते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, 'सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता'