ETV Bharat / city

'बलिदान बैज' पर बवाल, जनता ने दिया धोनी का साथ - दस्ताना

महेन्द्र सिंह धोनी के 'बलिदान बैज' को लेकर देश दुनिया में बवाल मचा हुआ है. वहीं देश की जनता धोनी के समर्थन में उतर आई है. लोगों का कहना है कि ये भारत के लिए गर्व की बात है. 'बलिदान बैज' हमारे देश को रिप्रजेंट करता है.

धोनी के ग्लव्स पर बवाल
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 1:27 AM IST

गुरुग्राम: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर भारतीय सेना के 'बलिदान बैज' को लेकर बहस तेज हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहनकर खेलते महेंद्र सिंह धोनी को जिसने भी देखा, वो धोनी की वाह-वाही करने से खुद को रोक नहीं पाया, लेकिन ICC को ये जरा भी रास नहीं आया. आईसीसी ने BCCI से को धोनी के इस ग्लव्स को लेकर आपत्ति जताई है.

धोनी के ग्लव्स पर आम लोगों की राय

धोनी के समर्थन में लोग

दूसरी तरफ देश की आम जनता धोनी के समर्थन में उतर आई है. जनता का कहना है कि इसमें कुछ गलत नहीं है. इससे किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है. इस मामले में गुरुग्राम के युवाओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें सब का यही कहना है कि यह बैज गलत नहीं है और धोनी को इसे नहीं हटाना चाहिए. इससे सेना का सम्मान बढ़ेगा.

गुरुग्राम: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर भारतीय सेना के 'बलिदान बैज' को लेकर बहस तेज हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहनकर खेलते महेंद्र सिंह धोनी को जिसने भी देखा, वो धोनी की वाह-वाही करने से खुद को रोक नहीं पाया, लेकिन ICC को ये जरा भी रास नहीं आया. आईसीसी ने BCCI से को धोनी के इस ग्लव्स को लेकर आपत्ति जताई है.

धोनी के ग्लव्स पर आम लोगों की राय

धोनी के समर्थन में लोग

दूसरी तरफ देश की आम जनता धोनी के समर्थन में उतर आई है. जनता का कहना है कि इसमें कुछ गलत नहीं है. इससे किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है. इस मामले में गुरुग्राम के युवाओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें सब का यही कहना है कि यह बैज गलत नहीं है और धोनी को इसे नहीं हटाना चाहिए. इससे सेना का सम्मान बढ़ेगा.


Download link 
https://we.tl/t-tQ3FZKzNOS
3 items
0706 Gurugram World Cup Byte Anmol
6.35 MB
0706 Gurugram World Cup Byte Gautam
6.96 MB
0706 Gurugram World Cup Byte Jeetu Sethi
20.1 MB
एंकर-भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी के दस्तानों पर भारतीय सेना के 'बलिदान बैज' को लेकर आईसीसी की आपत्ति जताई ह....दरअसल क्रिकेट विश्व कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मुकाबले में विकेटकीपिंग के दौरान धौनी ने जो दस्ताने पहने थे, उन पर सेना का 'बलिदान बैज' बना हुआ था....इस पर आईसीसी ने बीसीसीआई से अपील की है कि वह धौनी को दस्तानों से सेना से जुड़ा यह चिन्ह हटाने को कहे....हालांकि बीसीसीआई ने इस मामले में महेंद्र सिंह धौनी का समर्थन किया है उसके बावजूद आईसीसी ने धोनी को दस्ताने पहनने के लिए मना कर दिया है... वहीं गुरुग्राम के युवा कमाना है कि धोनी ने कुछ गलत नहीं किया है बल्कि उन्होंने सेना का मनोबल बढ़ाया है...

बाइट=गौतम वशिष्ठ
बाइट=जीतू सेठी
बाइट=अनमोल ग़ौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.