गुरुग्राम: सोहना के टेठड़ बादशापुर गांव में पूर्व सरपंच और मौजूदा सरपंच के पति के झगड़े का मामला सामने आया है. पूर्व सरपंच का कहना है कि मौजूदा सरपंच के पति नरेश अपने निजी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी जमीन से रास्ता निकाल रहा था. जिसका मामला न्यालय में विचाराधीन है और पूर्व सरपंच ने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है, लेकिन सरपंच का पति सब कुछ जाने हुए भी वहां रास्त बनने का प्रयास कर रहा था.
जब सरपंच के पति से मना किया गया तो उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसपर हमला कर दिया. जिसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोटे आई हैं. वहीं झगड़े में घायल हुए युवक का कहना है कि जब उसने जेसीबी को रुकवाने के लिए कहा तो जेसीबी चालक ने उसके ऊपर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया. जिसके चलते वो घायल हो गया.फिलहाल पुलिस ने मौजूदा सरपंच पक्ष के 6 लोग और पूर्व सरपंच पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: अंबाला मंडी में बदइंतजामी! ई-खरीद पोर्टल नहीं चलने से गेट पास के लिए लाइन में खड़े किसान