गुरुग्राम: अरावली की श्रृंखला में बने अवैध फार्म हाउस पर जल्द ही बड़ी तोड़फोड़ की जा सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक अरावली श्रृंखला में करीब 424 फार्म हाउस अवैध रूप से बनाए गए हैं जोकि एनजीटी के आदेशों का पूरी तरह से उल्लंघन कर रहे हैं. इसी के चलते परिषद ने 424 फार्म हाउस के मालिकों को नोटिस दिया था और तीन दिन के अंदर इन नोटिस का जवाब देने की बात कही गई थी. वहीं 125 फार्म हाउस के मालिकों ने नोटिस का जवाब परिषद को दे दिया है.
सोहना नगर परिषद विभाग ने रायसीना अरावली क्षेत्र में बनाए गए फार्म हाउस मालिकों को नोटिस जारी करके जवाब दाखिल करने के आदेश दिए थे. नोटिस हाई कोर्ट के आदेशों पर दिए गए थे. परिषद ने कुल 424 फार्म मालिकों को लिखित नोटिस दिए थे. नोटिस का जवाब दिए जाने की समय अवधि समाप्त हो चुकी है. विभाग के पास सिर्फ करीब 125 जवाब ही प्राप्त हुए हैं जबकि अन्य मालिकों ने जवाब दाखिल नहीं किया है.
सम्भावना है कि ऐसे फार्म हाउस अवैध रूप से बने हुए हैं जिन पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा सकती है. नगर परिषद विभाग के कार्यकारी अभियंता अजय पंगाल का कहना है कि जवाब दाखिल करने का समय समाप्त हो चुका है. जल्द ही निर्धारित समय में जवाबों का अवलोकन करने के पश्चात कार्रवाई की जाएगी. जिसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 5 दिन में दो गुनी हो रही मौतों और संक्रमितों की संख्या, 10 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल