गुरुग्राम: सोहना की सामाजिक संस्था उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए दुकानदारों और खरीददारों को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई, वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को कपड़े के थैले भी वितरित किए.
वहीं इस दौरान उन्नति चेरीटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन बबीता यादव ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा लगातार बाजार के मुख्य स्थानों पर जाकर कपड़े के थैले वितरित करने और लोगों से पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि पॉलिथीन की समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी लगातार देशवासियों से पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़िए: कोरोना अपडेट: लगातार दूसरे दिन मिले 500 से ज्यादा केस, अब तक 130 की मौत
वहीं ट्रस्ट के सीईओ बलबीर सिंह गबदा ने बताया कि जो कपड़े के थैले बाजार में वितरित किए जा रहे हैं, उनकों सिलाई का काम सिखने वाली महिलाओं और लड़कियों से तैयार कराया गया है, ताकि उन्हें सिलाई सीखने का कार्य मिल सके. उन्होंने बताया कि बाजार में वितरित किए गए थैले बुटीक में रखे कपड़ों से तैयार किए हैं. ताकि घरेलू महिलाओं को संदेश मिल सके कि पुराने कपड़े फेंकने की बजाय उन्हें उपयोग में लाया जा सकता है.