ETV Bharat / city

जर्जर हालत में गुरुग्राम का सामान्य अस्पताल, अब यहां होगा मरीजों का इलाज - construction work

जिले में सिविल अस्पताल के बदतर हालत को देखते हुए अब इसे शिफ्ट किया जा रहा है.

जर्जर हालत में गुरुग्राम का सामान्य अस्पताल
author img

By

Published : May 16, 2019, 8:26 AM IST

गुरुग्राम: सामान्य अस्पताल इन दिनों जर्जर हालत में हैं. जिसकी वजह से अब इस अस्पताल को खाली किया जा रहा है. सभी डिपार्टमेंट को सेक्टर-10 और सेक्टर-31 में शिफ्ट किया जा रहा है. अस्पताल के शिफ्ट हो जाने के बाद ही इसका निर्माण कार्य शुरु होगा.

1975 में बना था अस्पताल
गुरुग्राम सिविल लाइन सामान्य अस्पताल 1975 में बना था. जिसके बाद से इस अस्पताल की कुछ इमारत को दोबारा बनाया गया था. लेकिन इसके अलावा पूरी इमारत तभी की बनी हुई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बदतर हुए अस्पताल के हालात
सरकार बदली,अधिकारी बदले, नेता बदले लेकिन इस अस्पताल के हालात बदले तो नहीं पर दिन ब दिन और बदतर होते गए. 2008 में फाल सिलिंग लगाकर और टाईल्स लगाकर अस्पताल को चमकाया गया. लेकिन 8 साल के बाद एक बार फिर फाल सिलिंग के साथ साथ छत भी टूटकर गिरने लगी. इतना ही नहीं कई बार अस्पताल की छत का हिस्सा भी टूटकर गिर चुका है. गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

क्लिक कर सुनें CMO का क्या है कहना

कई विभाग को सेक्टर 10 में किया गया शिफ्ट
गुरुग्राम सिविल लाइन सामान्य अस्पताल से अभी तक सर्जरी, महिला रोग, आंख, मनोचिकित्सक, गायनी वार्ड, मेडिकल विभाग समेत कई डिपार्टमेंट को सेक्टर-10 में शिफ्ट कर दिया गया है. इस महीने के बाद इस अस्पताल को पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया जाएगा.

गुरुग्राम: सामान्य अस्पताल इन दिनों जर्जर हालत में हैं. जिसकी वजह से अब इस अस्पताल को खाली किया जा रहा है. सभी डिपार्टमेंट को सेक्टर-10 और सेक्टर-31 में शिफ्ट किया जा रहा है. अस्पताल के शिफ्ट हो जाने के बाद ही इसका निर्माण कार्य शुरु होगा.

1975 में बना था अस्पताल
गुरुग्राम सिविल लाइन सामान्य अस्पताल 1975 में बना था. जिसके बाद से इस अस्पताल की कुछ इमारत को दोबारा बनाया गया था. लेकिन इसके अलावा पूरी इमारत तभी की बनी हुई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बदतर हुए अस्पताल के हालात
सरकार बदली,अधिकारी बदले, नेता बदले लेकिन इस अस्पताल के हालात बदले तो नहीं पर दिन ब दिन और बदतर होते गए. 2008 में फाल सिलिंग लगाकर और टाईल्स लगाकर अस्पताल को चमकाया गया. लेकिन 8 साल के बाद एक बार फिर फाल सिलिंग के साथ साथ छत भी टूटकर गिरने लगी. इतना ही नहीं कई बार अस्पताल की छत का हिस्सा भी टूटकर गिर चुका है. गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

क्लिक कर सुनें CMO का क्या है कहना

कई विभाग को सेक्टर 10 में किया गया शिफ्ट
गुरुग्राम सिविल लाइन सामान्य अस्पताल से अभी तक सर्जरी, महिला रोग, आंख, मनोचिकित्सक, गायनी वार्ड, मेडिकल विभाग समेत कई डिपार्टमेंट को सेक्टर-10 में शिफ्ट कर दिया गया है. इस महीने के बाद इस अस्पताल को पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया जाएगा.

Download link 
6 files 
1505_GGN_Civil Hospital_2.wmv 
1505_GGN_Civil Hospital_3.wmv 
1505_GGN_Civil Hospital_4.mp4 
1505_GGN_Civil Hospital_1.mp4 
1505_ GGN_ Civil Hospital5.mp4 
1505_GGN_Civil Hospital_Byte Rajoura.mp4

सामान्य अस्पताल होगा पूरा शिफ्ट 
सेक्टर-10 और 31 में हो रहा है शिफ्ट 
शिफ्ट होने के बाद शुरु होगा निर्माण कार्य 
2 एकड जमीन स्कूल की भी होगी शामिल 
कई डिपार्टमेंटस को शिफ्ट किया गया

एंकर 
गुरुग्राम का सामान्य अस्पताल इन दिनों जर्जरता की हालत में है....और यही कारण है कि अब इस अस्पताल को खाली किया जा रहा है....सभी डिपार्टमेंट को सेक्टर-10 और सेक्टर-31 में शिफ्ट किया जा रहा है....अस्पताल को शिफ्ट हो जाने के बाद ही इसका निर्माण कार्य शुरु होगा.....

वीओ-1
गुरुग्राम में अस्पताल में 1975 में बनाया गया था...जिसके बाद से इस अस्पताल की कुछ इमारत को दोबारा बनाया गया था...लेकिन इसके अलावा पूरी इमारत तभी की बनी हुई है...वही सरकार बदली,अधिकारी बदले, नेता बदले लेकिन इस अस्पताल की हालत नहीं बदली......2008 में फाल सिलिंग लगाकर और टाईल्स लगाकर अस्पताल को चमकाया गया...लेकिन 8 साल के बाद एक बार फिर फाल सिलिंग के साथ साथ छत भी टूटकर गिरने लगी है.... औऱ यही नहीं 2019 तक तो कई दफा इस अस्पताल में छत के हिस्सा गिरने के कारण कई बड़े हादसे होते हुए भी टल गए....फिहलाह देर आए दूरुस्त आए...इस अस्पताल को अब शिफ्ट किया जा रहा है.....सामान्य अस्पताल सेक्टर 10 औऱ पीचएसी सेक्टर-31 की इमारत में इस सिविल लाइन स्थित अस्पताल को शिफ्ट किया जा रहा है.....

बाइट, बीके रजौरा, सीएमओ सामान्य अस्पताल गुरुग्राम 

वीओ-2
गुरुग्राम के इस अस्पताल को पीडब्ल्यूडी और आईआईटी की टीम ने पूरी तरह कंडम घोषित किया हुआ है.....और यही कारण है कि 
गुरुग्राम सिविल लाइन सामान्य अस्पताल से अभी तक  सर्जरी, महिला रोग, आँखों, मनोचिकित्सक, गायनी वार्ड, मैडिकल विभाग, लैबर विभाग समेत कई डिपार्टमेंट को सेक्टर-10 में शिफ्ट कर दिया गया है....इस महीने के बाद इस अस्पताल को पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया जायेगा....उसके बाद अस्पताल के निर्माण के कार्य को शुरु किया जायेगा....यही नहीं इस अस्पताल को बड़ा बनाने के लिए पास में ही स्कूल की 2 एकड़ जमीन को भी लिया गया....जिससे अस्पताल को करीब 300 बैंड का बनाया जा सके....पहले चरण में 100 बैड का काम पूरा किया जायेगा...उसके बाद दूसरे चरण में अस्पताल के निर्माण के कार्य को पूरा किया जायेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.