गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 9 में आरडब्लू द्वारा चिदंबरम का पुतला जलाया गया. हैदराबाद में हुए एनकाउंटर मामले में चिदंबरम के बयान का विरोध करते हुए सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया.
चिदंबरम ने की थी एनकाउंटर की जांच की मांग
दरअसल हैदराबाद में महिला डॉक्टर के हत्यारों के एनकाउंटर मामले में देशभर में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में देश के राजनेता भी अपनी अपनी राय दे रहे हैं. वहीं देश के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने एनकाउंटर की जांच कराने की बात कही है जिसका विरोध गुरुग्राम की जनता ने किया. गुरुग्राम में सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोगों ने पी चिदंबरम के बयान का विरोध प्रदर्शन किया.
क्या कहा था चिदंबरम ने
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तेलंगाना पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपियों के एनकाउंटर पर कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते वो चाहते हैं कि मुठभेड़ की पूरी जांच हो. उन्होंने कहा कि मुझे हैदराबाद में क्या हुआ, उसके तथ्य नहीं पता. चिदंबरम ने कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में, मैं कह सकता हूं कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए, ये पता लगाने के लिए कि क्या ये एक वास्तविक मुठभेड़ थी या नहीं.
बता दें कि महिला सुरक्षा हमेशा राजनीति के मेनिफेस्टो में प्रथम स्थान पर रही है लेकिन लगातार बढ़ते महिलाओं के प्रति अपराध से अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है और लोग कड़े कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल: प्याज की जमाखोरी पर सख्त हुआ प्रशासन, बनाई ये खास योजना