गुरुग्राम: देश में जहां नागरिक संशोधन कानून का अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है वहीं गुरुग्राम में लोग इस कानून के समर्थन में उतर आए हैं. जहां देश में नागरिक संशोधन कानून को लेकर आगजनी पत्थरबाजी और राजनीति हो रही है वहीं पर इस कानून का समर्थन भी हो रहा है.
गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मोदी सरकार के इस कानून का स्वागत किया और बिल के खिलाफ विरोध जताने वाले विरोधियों का चौक पर पुतला फूंका. ग्रामीणों ने कहा कि मोदी सरकार के इस कानून से कहीं ना कहीं देश को फायदा होगा लेकिन जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं वही लोग इस कानून को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. जबकि नागरिक संशोधन कानून देशहित के लिए है.
जहां देश के कई राज्यों में कानून को लेकर माहौल काफी गर्म है वहीं सरकार ने साफ-साफ कर दिया है कि कानून में बदलाव नहीं किया जाएगा. अब देखना होगा कि ये मामला कब तक शांत हो पाता है और सरकार इस पर क्या कोई और फैसला ले सकती है. फिलहाल तो कानून को लेकर राजनीति गर्म है.
ये भी पढ़ेंः परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मिला तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा 26 सूत्रीय मांग पत्र