गुरुग्राम: एनएसजी में ट्रेनिंग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में गंभीर तौर पर घायल हुए रूपेश कुमार की ट्रेनिंग सेशन के दौरान मौत हो गई. बेहद दुखद हादसा 6 जनवरी को करीब एनएसजी परिसर में ही हुआ था. जब एनएसजी में तैनात रूपेश कुमार रोजमर्रा की तरह ट्रेनिंग सेशन के दौरान बैलेंस नहीं बना पाए और दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. रूपेश को तुरंत मानेसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान रूपेश की मौत हो गई.
परिजनों को सौंपा शव
पुलिस की मानें तो 28 वर्षीय रूपेश कुमार यूपी के हाथरस के रहने वाले थे. वही कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. पुलिस की मानें तो रूपेश कुमार 2016 से अपनी सेवाएं एनएसजी में दे रहे थे और ट्रेनिंग के दौरान डेमो की तैयारी में जुटे थे और इसी डेमो ट्रेनिंग के दौरान बैलेंस मेंटेन ना होने के दौरान ये हादसा घटित होना सामने आया था. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले 174 के तहत कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया बाकी मामले की तफ्तीश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- जेएनयू हिंसा को लेकर अहमदाबाद में भिड़े ABVP व NSUI कार्यकर्ता, कई घायल
ट्रेनिंग के दौरान इस प्रकार का हादसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी आगरा में हई थी. साल 2019 के मार्च महीने में यूपी के आगरा स्थित मलपुरा इलाके के पैरा ड्रॉपिंग जोन में ये घटना हुई थी, जिसमें पैराट्रूपर से करीब 6000 फीट की ऊंचाई से कूदा था. नीचे गिरते ही अमित कुमार नाम के सैनिक को फौरन आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया, जां सैनिक की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:- राहुल-प्रियंका गांधी का बार-बार यूनिवर्सिटी जाने का नतीजा है JNU में हुई हिंसा- विज