गुरुग्राम: स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते खुले आसमान के नीचे पड़ी सरकारी गेहूं की करीब 1 लाख बोरियां गुरुवार देर शाम आई बारिश में भीग गईं.
अफसोस कि बात तो ये देखने को मिली कि बारिश के दौरान ना तो सरकारी खरीद करने वाले अधिकारी गेहूं के पास दिखे और ना ही स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी.
जानकारी के मुताबिक उठान नहीं होने की वजह से गेहूं से मंडी अटी पड़ी है, लेकिन गेहूं को बारिश से बचाव के लिए किसी तरह के कोई इंतजाम नहीं किये गए हैं.
वहीं गेहूं भीगने को लेकर आढ़तियों को अपनी चिंता तो जरूर सता रही है, लेकिन सरकार के डर से कुछ बोलने के लिए भी तैयार नहीं हैं.
एक आढ़ती ने डरते हुए बताया कि ये गेहूं प्रशासन की लापरवाही से उठान नहीं करने से भीगा है.