गुरुग्राम: अपने ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम में जीएमडीए के तमाम काम वहीं से हो जाते हैं. ऐसे में बड़े कामों के लिए फाइल चंडीगढ़ जरूर जाती है लेकिन वहां रुकती नहीं है. थोड़ी देर भले हो जाती हो. सीएम मनोहर लाल ने द पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2022 की उस रिपोर्ट को लेकर खुशी जाहिर की जिसमें बताया गया है कि हरियाणा सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय एवं राजनीतिक न्याय में सबसे आगे रहा है. हरियाणा 18 राज्यों में नंबर वन पर पहुंच गया है.
गुरुग्राम पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने द पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा 18 राज्यों में नंबर वन पर आया है. यह हरियाणा के लिए सौभाग्य और गर्व की बात है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार की नीति और सुशासन के कामों के चलते आज हरियाणा नंबर वन पर पहुंचा.
मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में सीएम विंडो से लेकर तमाम ऑनलाइन सिस्टम और मॉनिटरिंग के साथ-साथ राजनेताओं को पावर दी गई जिसके चलते आज हरियाणा 18 राज्यों में नंबर वन पर आया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम इस रंग को बरकरार रखेंगे और जो भी कमी हमें लगेगी उसको भी हम सुधारने की कोशिश करेंगे.