गुरुग्राम: करणी सेना ने एक्टर सुशांत सिंह की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभी तक जांच पूरी न होने के चलते करणी सेना ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को आड़े हाथों लिया है.
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि करणी सेना शुरू से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार सभी को बचाने का काम कर रही है. अम्मू ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस इस केस को दूसरी दिशा की ओर ले जा रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस को दिशाहीन किया जा रहा है. वहीं एक्टर रिया चक्रवर्ती को भी मुंबई से भगा दिया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि रिया चक्रवर्ती अब हिंदुस्तान में ही नहीं है.
अम्मू ने कहा कि करणी सेना की मांगे नहीं मानी तो देश भर में चक्का जाम किया जाएगा और लोगों से भारत बंद करने का आह्वान भी करेंगे. वहीं, उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के राज्यपाल को भी हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने जल्द ही कार्रवाई नहीं की तो महाराष्ट्र में जाकर करणी सेना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का काम करेगी.
300 जिलों में हवन यज्ञ करेगी करणी सेना
बात दें कि बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा. इस मौके पर करणी सेना देशभर के 300 जिलों में हवन यज्ञ करेगी और घरों में द्वीप भी जलाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तहत बांटे परिवार पहचान पत्र