गुरुग्राम: हाल ही में रिलीज हुई डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर पानीपत अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन इस फिल्म का विरोध भी देखा जा रहा है. फिल्म का ये विरोध राजस्था से होता हुआ अब हरियाणा तक पहुंच गया है.
हरियाणा में पानीपत फिल्म का विरोध
इस फिल्म विरोध जाट समुदाय के लोगों सूजजमल की गलत छवि दिखाने के खिलाफ कर रहे है. इस फिल्म का विरोध राजस्थान में पहले से ही जारी है. जिसकी चिंगारी अब हरियाणा में पहुंच गई है.
ये भी जाने- 'पानीपत' पर बोले पूर्व सीएम हुड्डा, 'जो सीन विवादित हैं उन्हें हटा दिया जाए'
जाट समुदाय कर रहा है फिल्म को बैन करने की मांग
आपको बता दें कि पानीपत फिल्म जहां पूरे देश में रिलीज हो चुकी है. तो वहीं हरियाणा में इस फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है. हरियाणा के कई हिस्सों में फिल्म की प्रदर्शित बंद भी की गई है तो वहीं गुरुग्राम में भी जाट समुदाय के लोगों ने मूवी को लेकर नाराजगी जताई है और फिल्म को बंद करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम ज्ञापन सौंपा है.
महाराजा सूरजमल की गलत छवि दिखाने का आरोप
जाट समुदाय के लोगो ने नाराजगी जताते हुए कहा कि फिल्म निर्माता ने फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत ढंग से पेश करते हुए उनकी छवि को धूमिल किया गया है और लोगों का कहना है कि फिल्म निर्माताओं को इतिहास का ज्ञान लेना चाहिए.
दी ये चेतावनी
बिना इतिहास पढ़े उस पर फिल्म बनाना गलत है. जाट समुदाय के लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पिक्चर को बंद नहीं किया गया तो सड़कों पर उतर कर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, क्योंकि इतिहास से छेड़छाड़ करना बेहद गलत है और फिल्म को जल्द से जल्द बैन करने की मांग की है.