गुरुग्राम: आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सोहना में अवैध शराब बरामद की है. अवैध शराब पलवल रोड के हिलालपुर मोड़ पर बेची जा रही थी. जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में अवैध रूप से चलाए जा रहे शराब के ठेके से देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. वहीं आबकारी विभाग के साथ मौजूद पुलिस टीम ने शराब बेचने वाले एक सेल्समैन को भी काबू किया है.
ये भी पढ़ें- करनाल: योगेंद्र यादव ने सीएम खट्टर को दी थी बहस की चुनौती, लेकिन नहीं पहुंचे सीएम
आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार विधानसभा चुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर लगाम लगाने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, ये टीमें अवैध रूप से बेची जा रही शराब को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं.