ETV Bharat / city

गुरुग्राम: घर पर इलाज करवा रहे मरीजों को मुफ्त में बांटी जाएगी होम आइसोलेशन किट - गुरुग्राम होम आइसोलेशन किट

गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए यह किट तैयार की गई है. यह किट गुरुग्राम जिले के प्रत्येक उस मरीज को दी जाएगी. जो होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं.

Home isolation kit will be distributed free of cost to patients undergoing treatment at home in gurugram
घर पर इलाज करवा रहे मरीजों को मुफ्त में बांटी जाएगी होम आइसोलेशन किट
author img

By

Published : May 10, 2021, 11:15 AM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम में घरों में उपचाराधीन कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन किट दी जाएगी. प्रत्येक किट में 15 आइटम होंगे. इस बारे में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दो दिन पहले ही ऐलान किया था. इस पूरी किट की कीमत लगभग पांच हजार रुपये है, लेकिन होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों को यह किट निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.

गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए यह किट तैयार की गई है. यह किट गुरुग्राम जिले के प्रत्येक उस मरीज को दी जाएगी. जो होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इस किट में एक ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, स्टीमर, थ्री लेयर मास्क, आयुष क्वाथ, गिलोय घनवटी, अणु तेल, ओआरएस तथा कोरोना बीमारी से संबंधित जानकारी से भरपूर बुकलेट सहित एलोपैथी व आयुर्वेदिक दवाइयां शामिल की गई हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गांव-गांव पहुंचा कोरोना! इन 14 गांवों में बीते 15 दिनों में 217 मौतें, ना टेस्टिंग-ना कोई इलाज

किट का जो सामान मुख्यालय से प्राप्त नहीं होगा. उसकी खरीद के लिए जिला मुख्यालयों को राज्य सरकार ने बजट उपलब्ध करवाया है. इस कड़ी में गुरुग्राम जिला को 80 लाख रुपए का बजट दिया गया है. उपायुक्त डॉ. गर्ग ने कहा कि इस किट में शामिल बुकलेट में कोरोना बीमारी व उसके उपचार से संबंधित अहम जानकारी दी गई है. इसलिए सभी मरीजों को यह पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए.

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में गुरुग्राम जिला में 37 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में अपना उपचार कर रहे हैं. इन मरीजों के व्यवस्थित उपचार के लिए यह किट उनके पास पहुंचाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर किट पहुंचाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में होगी ऑक्सीजन की फ्री होम डिलीवरी, जानिए कैसे करना होगा आवेदन

गुरुग्राम: गुरुग्राम में घरों में उपचाराधीन कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन किट दी जाएगी. प्रत्येक किट में 15 आइटम होंगे. इस बारे में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दो दिन पहले ही ऐलान किया था. इस पूरी किट की कीमत लगभग पांच हजार रुपये है, लेकिन होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों को यह किट निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.

गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए यह किट तैयार की गई है. यह किट गुरुग्राम जिले के प्रत्येक उस मरीज को दी जाएगी. जो होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इस किट में एक ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, स्टीमर, थ्री लेयर मास्क, आयुष क्वाथ, गिलोय घनवटी, अणु तेल, ओआरएस तथा कोरोना बीमारी से संबंधित जानकारी से भरपूर बुकलेट सहित एलोपैथी व आयुर्वेदिक दवाइयां शामिल की गई हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गांव-गांव पहुंचा कोरोना! इन 14 गांवों में बीते 15 दिनों में 217 मौतें, ना टेस्टिंग-ना कोई इलाज

किट का जो सामान मुख्यालय से प्राप्त नहीं होगा. उसकी खरीद के लिए जिला मुख्यालयों को राज्य सरकार ने बजट उपलब्ध करवाया है. इस कड़ी में गुरुग्राम जिला को 80 लाख रुपए का बजट दिया गया है. उपायुक्त डॉ. गर्ग ने कहा कि इस किट में शामिल बुकलेट में कोरोना बीमारी व उसके उपचार से संबंधित अहम जानकारी दी गई है. इसलिए सभी मरीजों को यह पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए.

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में गुरुग्राम जिला में 37 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में अपना उपचार कर रहे हैं. इन मरीजों के व्यवस्थित उपचार के लिए यह किट उनके पास पहुंचाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर किट पहुंचाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में होगी ऑक्सीजन की फ्री होम डिलीवरी, जानिए कैसे करना होगा आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.