गुरुग्राम: सीएए और एनआरसी के समर्थन के नाम पर हिंदू सेना ने जिला प्रशासन से एक जूलूस की प्रमिशन मांगी थी लेकिन इस जुलूस में शामिल लोग जहरीलें नारों से गुरुग्राम की आबोहवा दूषित करने में लग गए. बता दें कि दिल्ली चुनाव के दौरान केंद्र सरकार के एक मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ऐसे ही जहरीले बोल बोले थे जिसका नतीजा दिल्ली के दंगों का माना जा रहा है.
दरअसल, हिंदू संगठन के लोगों ने गुरुवार को सीएए और एनआरसी का समर्थन और दिल्ली में हुई हिंसा में शांति व्यव्स्था बहाल करने के उद्देश्य से एक पैदल मार्च निकाला था. जिसमें दंगाइयों से सख्ती से निपटने की बात करनी थी लेकिन उसी दौरान कुछ लोगों ने सड़कों पर देश के गद्दारों को गोली मारो जैसे नारे लगाए.
ये भी पढ़िए: दिल्ली हिंसा मामला: हरियाणा के मंत्री रंजीत चौटाला बोले, दंगे होते रहते हैं
गुरुग्राम पुलिस की नाक के नीचे इस तरह का प्रदर्शन हुआ और पुलिस खड़ी देखती रही. दिल्ली हिंसा के बाद अलर्ट जारी करने वाली गुरुग्राम पुलिस सोशल मीडिया समेत उन तमाम लोगों पर नजर रखने की बात कर रही थी जो अफवाह फैला कर हिंसा भड़का सकते थे लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भी पुलिस इन सभी मामलों को लेकर मुकदर्शक बनी हुई है.
हिंदू मुस्लिम टकराव को लेकर गुरुग्राम कई बार सुर्खियों में रहा है. तो कई बार नमाज के नाम पर हिंसा भी हुई है. ऐसे में जब देश की राजधानी में कुछ दंगाई दिल्ली को जलाने में लगे और पुलिस बल उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही हो तब ऐसे नारे निश्चित ही आग में घी का काम करेंगे. ऐसे में देखना होगा कि हाई अलर्ट का दावा करने वाली गुरुग्राम पुलिस ऐसे लोगों पर क्या कार्रवाई करती है.
ये भी पढ़िए: सोनीपत: जाखोली गांव में हुई हत्या के मामले में 12 आरोपियों को उम्रकैद की सजा