कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में ट्रेकिंग पर गए एक युवक की छिक्का नाले में गिरने से (Haryana Tourist Dies Chikka nala in Manali ) मौत हो गई. मनाली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के शव को वापस मनाली लाने के लिए रेस्क्यू टीम मौके की ओर रवाना हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली से हामटा के लिए हरियाणा के पर्यटकों का एक दल रवाना हुआ था.
इस दल मेंं 30 ट्रेकर शामिल थे जो हामटा से होते हुए छतडु तक ट्रेकिंग करने वाले थे. तभी छिक्का नाला (Chikka Nala In Manali) के समीप हरियाणा के सूरजकुंड फरीदाबाद का 22 वर्षीय आशीष अचानक नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक गुड़गांव बीडीएस अंतिम वर्ष का छात्र था. एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है. वहीं, मनाली पुलिस की टीम ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, डीएसपी मनाली हेमराज ने बताया कि व्यक्ति के शव को लाने के लिए रेस्क्यू टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है और जल्द ही शव को रेस्क्यू कर वापस लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: निरमंड के बजीर बाबड़ी में सतलुज में गिरी कार, चालक की तलाश में जुटी पुलिस