ETV Bharat / city

नौ दिनों से लापता है गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का एक जवान

गुरुग्राम से एक ट्रैफिक पुलिस जवान के अचानक गायब होने का मामला सामने आया है. 11 मई को ट्रैफिक पुलिस का ये जवान घर से ड्यूटी के लिए गया था. जिसके बाद वो अचानक से गायब हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Gurugram traffic police man missing in suspicious condition
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का जवान संदिग्ध हालत में गायब
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:00 AM IST

गुरुग्राम: जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का एक सिपाही संदिग्ध हालत में गायब हो गया. जिसकी जानकारी परिजनों ने पालम विहार थाना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिसकर्मी की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि गुरुग्राम पुलिस के हाथ अभी तक पुलिसकर्मी को लेकर कोई सुराग नहीं लग पाया है.

पटौदी के भोकरका गांव निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके जीजा इंद्रजीत सिंह रेवाड़ी के गांव शुद्धराणा के रहने वाले हैं. फिलहाल वो गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस में अपनी सेवा दे रहे थे. लॉकडाउन के दौरान उनकी ड्यूटी सेक्टर 21-22 के टी पॉइंट पर चल रही थी. परिजनों के मुताबिक 11 मई को वो घर से ड्यूटी के लिए गए थे. लेकिन शाम को वो वापस नहीं लौटे.

इसके बाद परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो वो बंद आ रहा था. वहीं जब परिजनों ने ट्रैफिक अधिकारियों से बात की तो पता चला कि वो ड्यूटी पर ही नहीं पहुंचे. जिसके बाद परिजनों ने आसपास के इलाकों में तलाश की लेकिन पुलिस जवान का कोई सुराग नहीं लग पाया. बाद में परिजनों ने घटना की जानकारी पालम विहार थाना पुलिस को दी.

ये भी पढ़िए: लॉकडाउन 4.0: हरियाणा में अब कोई रेड जोन नहीं, सभी कमर्शियल गतिविधियों को मंजूरी

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सफाई विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं ऐसे में एक पुलिस जवान का अचानक गायब हो जाना कहीं ना कहीं कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है. अब देखना होगा की इस मामले में क्या कुछ निकलकर सामने आता है.

गुरुग्राम: जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का एक सिपाही संदिग्ध हालत में गायब हो गया. जिसकी जानकारी परिजनों ने पालम विहार थाना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिसकर्मी की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि गुरुग्राम पुलिस के हाथ अभी तक पुलिसकर्मी को लेकर कोई सुराग नहीं लग पाया है.

पटौदी के भोकरका गांव निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके जीजा इंद्रजीत सिंह रेवाड़ी के गांव शुद्धराणा के रहने वाले हैं. फिलहाल वो गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस में अपनी सेवा दे रहे थे. लॉकडाउन के दौरान उनकी ड्यूटी सेक्टर 21-22 के टी पॉइंट पर चल रही थी. परिजनों के मुताबिक 11 मई को वो घर से ड्यूटी के लिए गए थे. लेकिन शाम को वो वापस नहीं लौटे.

इसके बाद परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो वो बंद आ रहा था. वहीं जब परिजनों ने ट्रैफिक अधिकारियों से बात की तो पता चला कि वो ड्यूटी पर ही नहीं पहुंचे. जिसके बाद परिजनों ने आसपास के इलाकों में तलाश की लेकिन पुलिस जवान का कोई सुराग नहीं लग पाया. बाद में परिजनों ने घटना की जानकारी पालम विहार थाना पुलिस को दी.

ये भी पढ़िए: लॉकडाउन 4.0: हरियाणा में अब कोई रेड जोन नहीं, सभी कमर्शियल गतिविधियों को मंजूरी

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सफाई विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं ऐसे में एक पुलिस जवान का अचानक गायब हो जाना कहीं ना कहीं कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है. अब देखना होगा की इस मामले में क्या कुछ निकलकर सामने आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.