गुरुग्राम: साइबर सिटी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मारपीट, लूट, छीनाझपटी, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार इत्यादि अपराधों को अन्जाम देने वाले दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ 11-11 (कुल 22 अभियोग) मामले दर्ज हैं.
दरअसल बीती 21 जुलाई की रात को पुलिस कंट्रोल रुम में दो लड़कों द्वारा एक कबाड़ी का अपहरण करके उसे गोली मारने के बारे में जानकारी मिली थी. जब पुलिस टीम ने जांच की तो पता चला कि शमशाद नामक व्यक्ति जिसका धनवापुर रोड़ पर कबाड़ी का गोदाम है और कबाड़ी का काम करता है. वहीं 21 तारीख की रात लगभग 10 बजे दो युवक गोदाम पर आए और उसको अगवा करके इधर उधर गलियों में घूमाते रहे और करीब 30,000 की नकदी छीन ली.
इसके बाद और पैसे मंगवाने की मांग करने लगे. यही नहीं आरोपियों ने पीड़ित के पैर पर गोली और बुरी तरह से पीटा. जब पीड़ित पैसे नहीं मंगवा सका तो जान से मारने की नीयत से एक और गोली मारी और मौके से फराार हो गए. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को थाना राजेन्द्रा पार्क गुरुग्राम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ डोगरा और राहुल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री की मौजूदगी में व्यक्ति ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
पुलिस पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना राजेन्द्रा पार्क, थाना सेक्टर-10 व थाना सेक्टर-9 में लड़ाई-झगड़े, मारपीट, हत्या के प्रयास, छीनाझपटी, लूट आदि आपराधों के 11-11 मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी सन्नी उर्फ डोगरा को अदालत द्वारा अपराधी भी घोषित किया गया था और ये आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. बहरहाल आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.