गुरुग्राम: ट्रिपल मर्डर केस में सेक्टर10 सीआईए की टीम ने झज्जर के बदली गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सन्नी और गौरव के रूप में हुई है. बता दें कि बीते दिनों बसई गांव में तीन लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में पुलिस एक महिला और पुरुष को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियो को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी और हथियार बरामद करेगी. साथ ही आरोपियों के अन्य साथियों का पता लगाया जाएगा.
बता दें कि सरकार और पुलिस प्रशासन आपराध पर लगाम लगाने की लगातार कोशिश कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.