गुरुग्राम: जिले में नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने के लिए अब ईमेल का सहारा लिया है. ईमेल द्वारा नगर निगम लोगों को जागरूक कर रहा है. दरअसल गुरुग्राम में नगर निगम के दायरे में आने वाले इलाकों में प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देने के चलते निगम ने एक लिस्ट तैयार की है. जिसमें उन लोगों को शामिल किया गया. जिन्होंने बार-बार नोटिस देने के बाद भी टैक्स नहीं भरा है.
कोरोनावायरस के चलते हरियाणा सरकार ने नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स को भरने के लिए 31 अगस्त की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट और ईमेल द्वारा जागरूक करने की कोशिश की जा रही है.
साथ ही उन्हें ईमेल पर उन तमाम चीजों की जानकारी भी दी जाती है, जो उनके टैक्स रिलेटेड है. 16, 17 तक के एरिया को 25% की छूट है. वही जो प्रॉपर्टी टैक्स पर ब्याज लगाया था, वह बिल्कुल फ्री किया गया है. इनकी ब्याज मुक्त प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए ऐसे लोगों को लगातार अपील की जा रही है जिन्होंने बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा है.
गुरुग्राम नगर निगम ने इस बार प्रॉपर्टी टैक्स से 500 करोड़ से ज्यादा जुटाने का लक्ष्य रखा था. जिसमें अभी तक 131 करोड़ रुपए रिकवर कर लिए गए हैं. बाकी का टैक्स अदा करने के लिए लगातार प्रयास जारी है.
सरकारी विभागों से भी करोड़ों रुपए का टैक्स जल्द आने की उम्मीद है. कई प्रॉपर्टी ऐसी हैं, जिन पर करोड़ों का टैक्स बकाया है. उन्हें जल्द सील कर पहले चेतावनी दी जाएगी, अगर उन्होंने सरकार की स्कीम का फायदा नहीं उठाया तो उन प्रॉपर्टी का जल्द ऑक्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सरकार खोलेगी 6 से 7 हजार जनरल स्टोर, पढ़ें जरूरी बातें