गुरुग्राम: सोहना में लुटेरों का आतंक चरम सीमा पर है. लूटेरों के आतंक से जहां लूट गिरोह चुस्त दिख रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है. सोहना में आए दिन चोरी व लूट की वारदातों ने पुलिस की पोल खोल कर रख दी है. ताजा मामला सोहना के बालूदा मार्ग पर बनी दुकान विकास कम्युनिकेशन का है.
जहां पर रात करीब सवा नौ बजे बाईक सवार अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद लूटेरों ने दुकान संचालक से लूट का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार ने बहादुरी का परिचय दिया और दोनों बदमाशों से भिड़ गया. मारपीट शुरु होते ही एक बदमाश बाइक लेकर भाग गया तो वहीं कुछ देर बाद दूसरा बदमाश भी हथियार को मौके पर ही छोड़ कर दुकानदार के हाथ मे दांतो से काटकर भागने में कामयाब हो गया.
वारदात शिकायत पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने ममाले की जांच में शुरु कर दी है. वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बदमाश बंदूक की नोक पर दुकानदार को लूटने की कोशिश कर रहे हैं.