ETV Bharat / city

बंदूक की नोक पर बदमाशों ने की लूट की कोशिश, CCTV में वारदात कैद - breaking news

वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बदमाश बंदूक की नोक पर दुकानदार को लूटने की कोशिश कर रहे हैं.

बंदूक की नोक पर बदमाशों ने की लूट की कोशिश
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 1:36 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में लुटेरों का आतंक चरम सीमा पर है. लूटेरों के आतंक से जहां लूट गिरोह चुस्त दिख रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है. सोहना में आए दिन चोरी व लूट की वारदातों ने पुलिस की पोल खोल कर रख दी है. ताजा मामला सोहना के बालूदा मार्ग पर बनी दुकान विकास कम्युनिकेशन का है.

बंदूक की नोक पर बदमाशों ने की लूट की कोशिश


जहां पर रात करीब सवा नौ बजे बाईक सवार अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद लूटेरों ने दुकान संचालक से लूट का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार ने बहादुरी का परिचय दिया और दोनों बदमाशों से भिड़ गया. मारपीट शुरु होते ही एक बदमाश बाइक लेकर भाग गया तो वहीं कुछ देर बाद दूसरा बदमाश भी हथियार को मौके पर ही छोड़ कर दुकानदार के हाथ मे दांतो से काटकर भागने में कामयाब हो गया.

वारदात शिकायत पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने ममाले की जांच में शुरु कर दी है. वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बदमाश बंदूक की नोक पर दुकानदार को लूटने की कोशिश कर रहे हैं.

गुरुग्राम: सोहना में लुटेरों का आतंक चरम सीमा पर है. लूटेरों के आतंक से जहां लूट गिरोह चुस्त दिख रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है. सोहना में आए दिन चोरी व लूट की वारदातों ने पुलिस की पोल खोल कर रख दी है. ताजा मामला सोहना के बालूदा मार्ग पर बनी दुकान विकास कम्युनिकेशन का है.

बंदूक की नोक पर बदमाशों ने की लूट की कोशिश


जहां पर रात करीब सवा नौ बजे बाईक सवार अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद लूटेरों ने दुकान संचालक से लूट का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार ने बहादुरी का परिचय दिया और दोनों बदमाशों से भिड़ गया. मारपीट शुरु होते ही एक बदमाश बाइक लेकर भाग गया तो वहीं कुछ देर बाद दूसरा बदमाश भी हथियार को मौके पर ही छोड़ कर दुकानदार के हाथ मे दांतो से काटकर भागने में कामयाब हो गया.

वारदात शिकायत पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने ममाले की जांच में शुरु कर दी है. वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बदमाश बंदूक की नोक पर दुकानदार को लूटने की कोशिश कर रहे हैं.



Bhupinder Kumar Jishtu
News Coordinator
Etv Bharat, Haryana
Chandigarh.
Mobile No. 9541751106

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Thu 25 Apr, 2019, 15:02
Subject: Fwd: सोहना:-स्क्रिप्ट & फ़ाइल सोहना में नकाबपोश हथियार बंद लूटेरो का आतंक
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Thu 25 Apr, 2019, 15:00
Subject: सोहना:-स्क्रिप्ट & फ़ाइल सोहना में नकाबपोश हथियार बंद लूटेरो का आतंक
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, harnews <harnews@gmail.com>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


Download link 
https://we.tl/t-uo5HQUhqG9
2 files 
2504_sohna lut_byte dukandar vikash.mp4 
2504_sohna lut_1.wmv 

सोहना में नकाबपोश हथियार बंद लूटेरो का आतंक
मोबाइल कम्युनिकेशन की दुकान में लूट का प्रयास
दुकानदार ने दिखाई बहादुरी तो हथियार छोड़ भागे लुटेरे
नकली हथियार के बल पर करने पहुचे थे दुकान में लूट
सोहना बालूदा मार्ग पर है विकास कम्युनिकेशन की दुकान
लूट की सारी वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद
पुलिस मामले की जाँच में जुटी

वीओ....सोहना में इन दिनों लूटेरो का आतंक चर्म सीमा पर है..लूटेरो के आतंक से जहाँ लूट गिरोह चुस्त दिख रहा है..वही पुलिस प्रसासन सुस्त नजर आ रहा है..सोहना में आये रोज चोरी व लूट की वारदातों ने पुलिस की पोल खोल कर रख दी है..ताज़ा मामला सोहना के बालूदा मार्ग पर बनी विकाश कम्युनिकेशन का है..जहां पर रात करीब सवा नो बजे बाईक सवार अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद लूटेरो ने दुकान संचालक से लूट का प्रयास किया..लेकिन दुकानदार ने बहादुरी का परिचय दिया .व दोनो बदमासो से भिड़ गए मारपीट सुरु होते ही एक बदमाश बाइक को लेकर भाग गया तो वही कुछ देर बाद दूसरा बदमाश भी हथियार को मौके पर ही छोड़ कर दुकानदार के हाथ मे दांतो से काटकर छूट कर भागने में कामयाब हो गया..जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई..मौके पर पहुची पुलिस ने मौका मोआयना करने के बाद बदमासो की तलाश सुरु कर दी है....
बाइट:-दुकानदार विकाश।
वीओ...गौरतलब है कि कल रात भी लूटेरो ने स्टेट बैंक आफ इंडिया की एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर ले जाने का प्रयास किया था..वही दो दिन पूर्व रात 12 बजे सिगरेट के रुपये मांगने पर एक सड़क किनारे बनी बीड़ी सिगरेट व चाय की दुकान पर गोलीया दाग कर एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल किया था..सोहना में आये रोज घटित हो रही इस तरह की वारदातों ने पुलिस सुरक्षा के दावों की पोल खोल कर रख दी है..वही आये रोज घट रही इन ख़ौफ़नाफ़ वारदातों को देखते हुए पुलिस मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए हुए है..लेकिन बड़ा सवाल यह भी है..की क्या पुलिस मीडिया से दूरी बना कर इन वारदातों पर अंकुश लगा पाएगी या फिर अपनी साख बचाने के लिए ही पुलिस मीडिया से अपना चेहरा छिपा रही है....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.