गुरुग्राम: ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल हुई. गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल में जिला उपायुक्त अमित खत्री और पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील शामिल हुए.गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे.
ताऊ देवी लाल स्टेडियम में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. गठित समिति के साथ-साथ गुरुग्राम के जिला उपायुक्त अमित खत्री और पुलिस कमिश्नर अकील ने इस रिहर्सल परेड में सलामी ली और बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को भी देखा.
2 दिन पहले हुई गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले संस्कृति कार्यक्रमों का चयन किया था. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी ने अपनी परफॉर्मेंस दी. ये सभी 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे.
जिसमें गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति के लिए पांच संस्कृति कार्यक्रमों का चयन किया गया. समारोह में राजकीय विद्यालय सेक्टर 4/7 तथा राजकीय विद्यालय अर्जुन नगर के विद्यार्थियों द्वारा गुजराती नेतृत्व प्रस्तुत किए जाएंगे.
इस प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थी गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इस प्रकार राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तेलंगाना हरियाणा की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.
समारोह में डीएवी स्कूल सेक्टर-49 के विद्यार्थियों द्वारा देश के संविधान पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी. इस प्रकार समारोह में सालवन स्कूल के विद्यार्थी द्वारा जन संरक्षण तथा वायु प्रदूषण कम करने को लेकर एक स्क्रिप्ट प्रस्तुत की जाएगी. गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे वह भव्य परेड की सलामी लेंगे. इससे पहले परिवहन मंत्री द्वारा स्थानीय जॉन हॉल परिसर में बने युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर आजादी आंदोलन तथा बाद में सीमाओं की रक्षा करते शहादत देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का फैसला पंजाब को मानना ही होगा, कोर्ट सर्वोच्च: शिक्षा मंत्री